Ranu Mondal Ka Video: "बासी बादाम" रानू मंडल ने निकाला कच्चा बादाम का New Version, लोग नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी- देखें वीडियो...
Video of Ranu Mondal: "Stale almonds" Ranu Mondal brought out the new version of raw almonds, people are unable to stop laughing- watch the video... Ranu Mondal Ka Video: "बासी बादाम" रानू मंडल ने निकाला कच्चा बादाम का New Version, लोग नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी- देखें वीडियो...




Ranu Mondal Viral Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर अपनी मुधर आवाज से रातोंरात फेमस हुईं रानू मंडल अब फिर से दर्शकों के सामने आई हैं. काफी दिनों से रानू मंडल अपना कोई वीडियो भी वीडियो नहीं ला रही थी. लेकिन अब वो ऐसे अंदाज में वापस आई हैं जिसे देखने के बाद पूरा सोशल मीडिया हिला हुआ है. दरअसल रानू मंडल ने ‘कच्चा बादाम’ गाने को थोड़ा ट्विस्ट करा दिया और उसमें अपने शब्द थोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने अपनी आवाज जो गाया गाया सुनकर खूब मजा आएगा. गाना अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. इसे अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है.
रानू मंडल ने गाया बासी बादाम
सामने आए रानू मंडल के वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाने से पहले वो किसी दुल्हन की तरह सजकर आईं. उन्होंने साड़ी पहन रखी है. गले में हार हैं और कानों में झुमके डाले हैं. अब जैसे ही कच्चा बादाम का पहला मुखड़ा गुनगुनाती हैं, सुनकर खूब हंसेंगे. दरअसल रानू मंडप कच्चा बादाम की जगह बासी बादाम कहती हैं. वो इस मुखड़े को कई बार गुनगुनाती है.
उनके गाने के बोल हैं, ‘बासी बादाम…कच्चा बादाम…बासी बादाम…’ गाने के दौरान उनका हावभाव भी देखना लायक होता है. गाने गाने के आखिर में वो ऐसा कुछ करती हैं कि देख लिया तो आज हंसी नहीं रोक पाएंगे.
देखिए रानू मंडल का वीडियो