Tiger's Viral News : टाइगर ने पानी में जाकर किया हिरण का शिकार, फिर जो हालत किया, देखें विडियो...

Tiger's Viral News: Tiger went into water and hunted a deer, then what happened to it, watch the video... Tiger's Viral News : टाइगर ने पानी में जाकर किया हिरण का शिकार, फिर जो हालत किया, देखें विडियो...

Tiger's Viral News : टाइगर ने पानी में जाकर किया हिरण का शिकार, फिर जो हालत किया, देखें विडियो...
Tiger's Viral News : टाइगर ने पानी में जाकर किया हिरण का शिकार, फिर जो हालत किया, देखें विडियो...

Tiger's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जाता है बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है. ये बात तो हम सभी जानते हैं कि जंगल में बिग कैट्स का अपना एक अलग दबदबा होता है. यहां शेर, चीता, टाइगर. (Tiger's Viral News)

ये जब चाहे, जिसका चाहे उसका शिकार कर लेते हैं. खासकर अगर बात की जाए टाइगर की तो ये अगर किसी के पीछे पड़ जाए तो उसका बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक हिरण अपनी जान बचाने के लिए नदी में घुस तो जाता है लेकिन टाइगर उसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ता और वो उसका काम तमाम कर देता है. (Tiger's Viral News)

यहां देखिए वीडियो-