Dead Rat On Plate : रेस्टोरेंट में खाना खाने गए परिवार को परोसा गया मरा हुआ चूहा, फिर जो हुआ...- देखे वीडियो...
Dead Rat On Plate: A dead rat was served to the family who went to eat at the restaurant, then what happened... - Watch the video... Dead Rat On Plate : रेस्टोरेंट में खाना खाने गए परिवार को परोसा गया मरा हुआ चूहा, फिर जो हुआ...- देखे वीडियो...




Dead Rat On Plate:
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर अभी एक हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक फैमिली से जुड़ा है जो स्पेशल डिनर करने एक मशहूर ढाबे पर पहुंची. ढाबे में चिकन करी का ऑर्डर दिया गया. कुछ ही देर में ऑर्डर टेबल पर आ गया और फैमिली ने खाना भी शुरू कर दिया. मगर तभी डिश में ऐसा कुछ नजर आया कि सभी के होश उड़ गए. (Dead Rat On Plate)
चिकन करी में निकला मरा हुआ चूहा
दरअसल जैसे ही चिकन करी की डिश में स्पून डाली हिला देने वाला नजारा दिखाई दिया. डिश में चिकन के पीस के साथ मरा हुआ चूहा भी पड़ा हुआ था. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसमें देख सकते हैं कि चिकन पीस के अलावा प्लेट में कुछ अजीब सा नजर आने पर जैसे ही स्पून से उसे ऊपर उठाया गया. साफ पता चल गया कि वो अजीब चीज कुछ और नहीं बल्कि एक मरा हुआ चूहा था. (Dead Rat On Plate)
पंजाब के लुधिया की है घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पंजाब के लुधियाना में मशहूर प्रकाश ढाबे की है, जहां चिकन करी में मरा हुआ चूहा भी परोस दिया गया. बताया गया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोप ये भी है कि ढाबे के मालिक ने फूड इंस्पेक्टर को रिश्वत देकर खुद को बचा लिया. (Dead Rat On Plate)
यहां देखें वायरल वीडियो-