Dulha Dulhan Honeymoon Video: नई दुल्हन हो गया हनीमून का वीडियो वायरल, स्वीमिंग पूल में कूद किया प्यार का इज़हार, दूल्हे ने पार की सारी हदें- देखें वीडियो...
Dulha Dulhan Honeymoon Video: The video of the new bride's honeymoon went viral, expressed love by jumping into the swimming pool, the groom crossed all limits - watch the video... Dulha Dulhan Honeymoon Video: नई दुल्हन हो गया हनीमून का वीडियो वायरल, स्वीमिंग पूल में कूद किया प्यार का इज़हार, दूल्हे ने पार की सारी हदें- देखें वीडियो...




Dulha Dulhan Honeymoon Video :
नया भारत डेस्क : शादी करने के बाद अक्सर नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए खास डेस्टिनेशन पर जाता है जहां एकदम सुकून हो। कोई डिस्टर्ब करने वाला नहीं हो। इतना ही नहीं दूल्हा अपने दुल्हन को सरप्राइज देने के लिए अपनी तरफ से सबसे अच्छी कोशिश करता है। वह कुछ ऐसा करता है कि हनीमून में चार चांद लग जाए। रोमांस दोगुना हो जाए। (Dulha Dulhan Honeymoon Video)
सोशल मीडिया में एक दूल्हा और दूल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से दूल्हा-दुल्हन ने अपने हनीमून पर बनाया है। कहा जा रहा है कि लड़के ने यह वीडियो खुद रिकॉर्ड कराया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग आए दिन कुछ ना कुछ अतरंगी करते रहते हैं। इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में दूल्हे ने सारी हदे पार कर दी है। जिसके बाद दुल्हन शर्म से लाल हो गई है। (Dulha Dulhan Honeymoon Video)
शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर कितने तरह- तरह के वीडियो वायरल होने लगते हैं, कहीं मजेदार मूमेंट्स कैमरे में कैद हो जाते हैं, लेकिन यह वीडियो इन सभी से हटकर है। जिसे कथित रूप से हनीमून नाइट का बताया जा रहा है, माना जा रहा है कि इस वीडियो को कपल्स ने अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए रिकॉर्ड किया। जिसके बाद इसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। (Dulha Dulhan Honeymoon Video)
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि होटल के स्विमिंग पूल को सुंदर सजाया गया है, उसमें दुल्हन के लिए सुंदर सा मैसेज भी लिखा गया है, लड़का लड़की को अपनी गोद में उठा लेता हैं औऱ पानी से भरे स्विमिंग पूल में ले जाता है, सफेद ड्रेस में नई दुल्हन काफी सुंदर लग रही है, दुल्हन के साथ दू्ल्हा रोमांटिक होता दिखाई दे रहा है, इसके बाद वह दुल्हन किस करता है। इसके बाद दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं, दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (Dulha Dulhan Honeymoon Video)