Thief Video: दुकानदार के आँखों के सामने से मोबाइल गायब कर दिया शख्स, किसी को जरा भी नही लगी भनक- यहाँ देखें वीडियो...
Thief Video: The person made the mobile disappear in front of the eyes of the shopkeeper, no one got a clue - watch the video here... Thief Video: दुकानदार के आँखों के सामने से मोबाइल गायब कर दिया शख्स, किसी को जरा भी नही लगी भनक- यहाँ देखें वीडियो...




Thief Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट एक ऐसी जगह है जहां कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं चलता है. हालांकि कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं. यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है. अभी एक ऐसे ही चोर का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. चोर ने इतनी चालाकी से iPhone चुरा लिया कि देखकर दिमाग ही घूम जाएगा. चोर इस वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Thief Video)
ग्राहक बनकर आया चोर
सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि शोरूम में मोबाइल खरीदने वाले की लाइन लगी पड़ी है. अंदर ठीक से खड़े होने की भी जगह नहीं बची. बस चोर इसी भीड़ का फायदा उठाया और ग्राहक बनकर काउंटर पर पहुंच गया. उसने कर्मचारी से आईफोन दिखाने के लिए कहा. अब कर्मचारी ने भी उसे ग्राहक समझते हुए हाथ में मोबाइल पकड़ा दिया. (Thief Video)
आंखों के सामने से चुरा लिया आईफोन
अब चोर मोबाइल को ऐसे देखता है कि वो सचमुच खरीदने आया है. अब यहीं से शुरू होता है उसका मोबाइल चुराने का प्लान. देख सकते हैं कि चोर ने एक हाथ में अपना मोबाइल पकड़ा है और दूसरे हाथ में है आईफोन. इधर शोरूम के कर्मचारी की नजर बची, चोर ने आईफोन तुरंत अपने मोबाइल के ऊपर रख लिया. ऐसे दिखाने की कोशिश की उसके हाथ में सिर्फ एक ही मोबाइल है. दिमाग घुमा देने वाली अपनी चालाकी में चोर कामयाब भी हो गया और कर्मचारी ने भी समझा उसने मोबाइल रख दिया. (Thief Video)
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो-