Crowd In Railway Station: रिटायरमेंट का ऐसा जश्न नहीं देखा होगा! नाच उठा पूरा स्टेशन- देखें विडियो...
Crowd In Railway Station: Such a celebration of retirement would not have been seen! The entire station started dancing - watch video... Crowd In Railway Station: रिटायरमेंट का ऐसा जश्न नहीं देखा होगा! नाच उठा पूरा स्टेशन- देखें विडियो...




Crowd In Railway Station:
नया भारत डेस्क : कोई लोग रिटायरमेंट वाले दिन को अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ खूब सेलिब्रेट करते हैं. इतना ही नहीं ऑफिस में अंतिम दिन साथी ऐसी-ऐसा बातें कह देते हैं कि किसी का भी इमोशनल होना तय हो जाता है. सोशल मीडिया पर फिलहाल रिटायरमेंट से जुड़ा ही एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह स्टेशन पर लोग ट्रेन ड्राइवर के रिटायर होने पर खुशी से नाच रहे हैं. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Crowd In Railway Station)
स्टेशन पर ही नाचने लगे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक ट्रेन ड्राइवर रिटायर हो रहा है. नौकरी में उसका आखिरी दिन है. लोग उसे फूलों की माला पहनाकर विदा कर रहे हैं. साथ ही स्टेशन पर ही कई लोग उसकी रिटायरमेंट की खुशी में झूम-झूमकर नाच रहे हैं. इस दौरान ट्रेन ड्राइवर काफी इमोशनल हो गया. वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. इस वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, “पिछले सप्ताह एक मोटरमैन ने अपने रिटायरमेंट के दिन आखिरी बार लोकल ट्रेन चलाई. इसका खूब जश्न मनाया गया. कई सालों की सेवा के बाद बिना किसी रुकावट के ऐसा करना एक बड़ी एचीवमेंट है.” (Crowd In Railway Station)
यहां देखिए एक्स पर वीडियो-