Mouni Roy Trolled For Bold Outfit: बेहद रिवीलिंग ड्रेस में बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं Mouni Roy, यूजर्स बोले ये बनकर दिखेगी’...
Mouni Roy trolled for bold outfit: Mouni Roy, who played the role of body shaming in a very revealing dress, the audience said 'this look'... Mouni Roy Trolled For Bold Outfit: बेहद रिवीलिंग ड्रेस में बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं Mouni Roy, यूजर्स बोले ये बनकर दिखेगी’...




Mouni Roy Trolled For Bold Outfit :
नया भारत डेस्क : टीवी की ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने काम के साथ-साथ अपने हॉट लुक्स के लिए भी काफी मशहूर हैं। आए दिन उनके हॉट अंदाज़ उन्हें चर्चाओं में ले आते हैं। ऐसे में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। अब मौनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड लुक में नज़र आ रही हैं। उनके कपड़े इतने रिवीलिंग हैं कि उनमे वो खुद अनकंफर्टेबल लग रही हैं। (Mouni Roy Trolled For Bold Outfit)
ड्रेस की वजह से ट्रोल हुईं मौनी
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौनी बेबी पिंक कलर की शार्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। उनकी ये ड्रेस ऊपर से काफी डीप है और एक्ट्रेस अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए कुछ कॉन्शियस लग रही हैं। बस ये अजीब सा मोमेंट कैमरा में कैद हो गया जब एक्ट्रेस अपने ड्रेस को एडजस्ट कर रही थीं। (Mouni Roy Trolled For Bold Outfit)
यूजर्स का रिएक्शन
एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट कर कहा, ‘सर्जरी रॉय।’ एक ने लिखा, ‘सॉरी, ज्यादा वजन कम हो गया मौनी मैम।’ तो किसी ने सवाल किया, ‘क्या मौनी खाती है? वो बहुत छोटी है और उसका चेहरा बहुत लाल है।’ एक ने कमेंट किया, ‘ढकना ही था तो ऐसी ड्रेस पहनी क्यों?’ एक ने कहा, ‘दिशा के साथ रह-रह कर संगत का असर हो गया।’ एक शख्स ने कमेंट किया, ‘हम्म.. प्लास्टिक इतनी जल्दी पुराना नहीं होता।’ एक ट्रोलर ने कहा, ‘छोटी बच्ची समझती है खुद को…।’ (Mouni Roy Trolled For Bold Outfit)