Bride Groom Video: शादी के मंडप में दूल्हा कर रहा था कुछ ऐसा....जिसके बाद दुल्हन ने कर दी चांटों की बरसात- देखें मजेदार वीडियो...
Bride Groom Video: The groom was doing something like this in the wedding mandap….after which the bride showered with slaps – watch the funny video… Bride Groom Video: शादी के मंडप में दूल्हा कर रहा था कुछ ऐसा....जिसके बाद दुल्हन ने कर दी चांटों की बरसात- देखें मजेदार वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह के वीडियो बहुत तेजी से वायरल होते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन के बीच फाइट शुरू हो जाती है तो कभी कोई मेहमान फनी चीजें कर गुजरता है. कुछ लोग नागिन डांस और मुर्गा डांस से भी सुर्खियां बटोर लेते हैं. लेकिन अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे अलग है. इसमें केला खिलाने को लेकर दूल्हा-दुल्हन में मारपीट शुरू हो जाती है. देखते ही देखते जयमाला का स्टेज अखाड़े में तब्दील हो गया. फ्रेम में जो कुछ दिखने लगा वो वाकई में हैरान कर देने वाला है. (Bride Groom Video)
दूल्हा-दुल्हन में भयंकर लड़ाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जयमाला के लिए स्टेज सजा हुआ है. दोनों बारी-बारी से सबकी मौजूदगी में एक दूसरे को जयमाला पहना देते हैं. कुछ देर बाद मिठाई या फल खिलाने की रस्म होती है. दूल्हा केला लेकर जाता है और दुल्हन को खिलाने लगता है. लेकिन दुल्हन यहां मना करने लगती है. दूल्हा जबरदस्ती करना शुरू कर देता है. (Bride Groom Video)
यहां देखिए इस वीडियो को-