Python Attack : खतरनाक अजगर को हाथो में पकड़कर चूमने लगा शख्स, तभी पलक झपकते अजगर ने किया ऐसा हमला, नज़ारा देख लोगों की अटक गई सांसे- देखें वीडियो...
Python Attack: The person started kissing the dangerous python by holding it in his hands, then in the blink of an eye, the python did such an attack, seeing the sight, people got stuck - watch the video... Python Attack : खतरनाक अजगर को हाथो में पकड़कर चूमने लगा शख्स, तभी पलक झपकते अजगर ने किया ऐसा हमला, नज़ारा देख लोगों की अटक गई सांसे- देखें वीडियो...




Python Attack :
नया भारत डेस्क : सांप गलती से भी अगर कहीं लोगों को दिखाई दे जाए तो वह इंसान तुरंत उल्टे पांव दौड़ पड़ता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांप से बिल्कुल नहीं घबराते. वो उसे किसी पालतू जीव की तरह पालते हैं. उसके साथ बच्चे की तरह खेलते हैं. लेकिन कई बार यही पालतू सांप उन्हें तगड़ा नुकसान भी पहुंचा देते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जब एक शख्स को सांप के साथ खेलना भारी पड़ गया. सांप के साथ खेलने की उसे ऐसी सजा मिली कि शायद ही कभी भूल पाए. (Python Attack)
सांप को चूमने लगा शख्स
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स खरतनाक अजगर के साथ खेल रहा है. वो कभी उसे अपनी गोद में बिठा लेता है तो कभी मुंह पकड़कर यहां वहां घुमाता है. मगर इसी बीच उसकी एक गलती भारी पड़ी गई. दरअसल उसने सांप का मुंह पकड़ा और उसे चूमने लगा. मानो अजगर उसे बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगा. मगर जैसे ही वो अजगर का मुंह अपने होठ की तरफ लाया, सारा खेल बिगड़ गया. अजगर ने उसे किस कर रहे शख्स की नाक ही अपने मुंह में दबोच ली. (Python Attack)
यहां देखें वीडियो-