Girl Viral News : 'आपको 1 लाख रूपए दिया जाये तो आप 24 घंटे में उसे कैसे खर्च करेंगे', लड़की ने दिया ऐसा जवाब.....सुनकर हंसी से लोटपोट हो जाओगे- देखें मजेदार वीडियो...
Girl Viral News: 'If you are given 1 lakh rupees, how will you spend it in 24 hours', the girl gave such an answer..... You will be rolling with laughter - watch funny video... Girl Viral News : 'आपको 1 लाख रूपए दिया जाये तो आप 24 घंटे में उसे कैसे खर्च करेंगे', लड़की ने दिया ऐसा जवाब.....सुनकर हंसी से लोटपोट हो जाओगे- देखें मजेदार वीडियो...




Girl Viral News :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई तरह की वीडियो वायरल हो जाते है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी हंसी-मजाक के वीडियो धूम मचाते हैं तो कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें नम हो जाती हैं. कई बार तो ऐसा कुछ सामने आता है जिसे देखकर हम सोच-सोच कर हंसते हैं. अभी एक ऐसा फनी वीडियो सामने आया है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जिससे एक बहुत ही सामान्य सवाल पूछा गया. मगर लड़की ने ऐसा जवाब दिया कि जिसे सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. (Girl Viral News)
लड़की से पूछा आसान सवाल
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां आराम से बातें कर रही हैं. तभी एक शख्स उनके करीब पहुंचा और एक लड़की से सामान्य सा सवाल पूछा. लड़की से पूछा गया कि अगर उसे एक लाख रुपये दिए जाएं और खर्च करने के लिए चौबीस घंटे का टाइम दिया जाए. ऐसे में लड़की एक लाख रुपये कैसे खर्च करेगी? मजेदार है कि शख्स की बात सुनते ही लड़की ने तपाक से जवाब दिया कि वो शॉपिंग में पैसे खर्च देगी. (Girl Viral News)
यहां देखें लड़की का मजेदार वीडियो-