Bride and Groom Viral News : दुल्हे संग घोड़ी पर खड़े होकर डांस करने लगी दुल्हन, लेकिन अगले पल हुआ कुछ ऐसा, बन गई हंसी के पात्र- यहाँ दखें मजेदार वीडियो...

Bride and Groom Viral News: The bride started dancing while standing on a horse with the groom, but the next moment something like this happened, she became a laughing stock- watch the funny video here... Bride and Groom Viral News : दुल्हे संग घोड़ी पर खड़े होकर डांस करने लगी दुल्हन, लेकिन अगले पल हुआ कुछ ऐसा, बन गई हंसी के पात्र- यहाँ दखें मजेदार वीडियो...

Bride and Groom Viral News : दुल्हे संग घोड़ी पर खड़े होकर डांस करने लगी दुल्हन, लेकिन अगले पल हुआ कुछ ऐसा, बन गई हंसी के पात्र- यहाँ दखें मजेदार वीडियो...
Bride and Groom Viral News : दुल्हे संग घोड़ी पर खड़े होकर डांस करने लगी दुल्हन, लेकिन अगले पल हुआ कुछ ऐसा, बन गई हंसी के पात्र- यहाँ दखें मजेदार वीडियो...

Bride and Groom Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : हर रोज बड़ी तादाद में सोशल मीडिया पर वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देंगे. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है. वीडियो एक दूल्हे से जुड़ा है जो बारात के साथ दुल्हनिया लेने से जा रहा है. इसमें दूल्हा बहुत खुश है और बड़े आराम से घोड़ी पर बैठा है. मगर तभी एक लड़की वहां आ धमकी और सारा खेल बिगाड़ दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. (Bride and Groom Viral News)

घोड़ी पर दिखाने लगी डांस

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर आराम से बैठा है और बारात पीछे चल रही है. एकाएक एक वहां आ धमकी और सीधे घोड़ी पर चढ़ गई. वो घोड़ी पर खड़ी होकर डांस करने लगती है. लड़की घोड़ी पर खड़े-खड़े ही कई डांस स्टेप दिखाती है. इधर आगे बैठा दूल्हा बेचारा डरा पड़ा है कि कहीं कोई मुसीबत ना आ जाए. और अगले सेकंड में ठीक वैसा ही हुआ जो दूल्हे को डर था. (Bride and Groom Viral News)

दूल्हे की गर्दन पर लटक गई लड़की

दरअसल डांस कर रही दुल्हन का अचानक बैलेंस बिगड़ गया. वो नीचे की तरफ गिरने लगी. इधर खुद को गिरने से बचाने के लिए वो दूल्हे की गर्दन पर लटक गई, मानो वो नीचे नहीं गिरेगी. मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल दूल्हे के गर्दन पकड़ने के बाद लड़की ने उस बेचारे को भी नीचे गिरा दिया. (Bride and Groom Viral News)

वायरल हुआ दूल्हे और लड़की का वीडियो-