Viral Video: एक पुजारी बेचारा गलती से पहुंच गया अखाड़े, फिर देखते ही देखते अखाड़े में जो हुआ उसे देख सभी की आँखे रह गयी फटी की फटी....

Video: A poor priest reached the akhada by mistake, then seeing what happened in the akhada everyone's eyes were left teary. Video: एक पुजारी बेचारा गलती से पहुंच गया अखाड़े, फिर देखते ही देखते अखाड़े में जो हुआ उसे देख सभी की आँखे रह गयी फटी की फटी....

Viral Video: एक पुजारी बेचारा गलती से पहुंच गया अखाड़े, फिर देखते ही देखते अखाड़े में जो हुआ उसे देख सभी की आँखे रह गयी फटी की फटी....
Viral Video: एक पुजारी बेचारा गलती से पहुंच गया अखाड़े, फिर देखते ही देखते अखाड़े में जो हुआ उसे देख सभी की आँखे रह गयी फटी की फटी....

Viral Video : 

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कभी-कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम चौंक जाते हैं. यकीन नहीं होता कि ऐसा भी कभी हो सकता है. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक पुजारी से जुड़ा मालूम होता है जो बेचारा गलती से अखाड़े में पहुंच गया. अखाड़े में पहुंचने ही पहलवान उसे परेशान करने लगे. वो उसे कुश्ती के लिए ललकारते हैं, मगर पुजारी हर बार बचने की कोशिश करता है. इसी बीच दूसरा पहलवान उसके करीब पहुंचा और पूरी ताकत से पीछे धकेलने की कोशिश की. पुजारी ने इस बार भी खुद को संभाला और पीछे हटने लगा. मगर एक बार फिर पहलवान उसके करीब पहुंचा और बुरी तरह धक्का दे दिया.

पुजारी को आया गुस्सा

मगर इस बार पुजारी को गुस्सा आ गया और उसने पहलवानों को उठा-उठाकर ऐसा पटका की सभी को नानी याद आ गई. सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि अखाड़े में पहलवान कुश्ती लड़ रहे हैं. इसी बीच पुजारी भी गलती से वहां पहुंच गया. यहां वजन में खूब भारी पहलवान उसके करीब पहुंचा और पीछे की धक्का दिया. उसने कुश्ती लड़ने की चुनौती दी. 

यहां देखें वीडियो