Anushka Sharma : इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खोला अपने यादों का पिटारा! दिखाई वो गलियां जहां पापा के साथ चलाती थीं स्कूटर, देखें तस्वीरों...
Anushka Sharma: This Bollywood actress opened the box of her memories! Seen the streets where she used to ride scooter with her father, see pictures... Anushka Sharma : इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खोला अपने यादों का पिटारा! दिखाई वो गलियां जहां पापा के साथ चलाती थीं स्कूटर, देखें तस्वीरों...




Anushka Sharma :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मंदिरों के दर्शन करते नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में कपल को उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती में देखा गया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। वहीं अब अनुष्का शर्मा मध्यप्रदेश के महू की सैर करती दिखाई दी हैं। यह वही जगह है जहां अनुष्का का बचपन बीता है। यहां आकर अनुष्का ने अपनी बचपन की यादों का ताजा किया है और अपने फैंस के साथ अपनी इन यादों को शेयर किया है। (Anushka Sharma)
ताजा हुई अनुष्का शर्मा की बचपन की यादें
दरअसल, अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह उन गलियों को दिखाती नजर आ रही हैं, जहां वह बचपन में कभी आती-जाती थीं। वीडियो में अनुष्का इंदौर के आर्मी एरिया का वो क्वार्टर भी दिखाती हैं, जहां वह बचपन में रहा करती थीं। वीडियो में एक्ट्रेस ने वह जगह भी दिखाई जहां वह बचपन में रहीं, खेली और पली-बढ़ीं। इस वीडियो में एक तस्वीर भी है, जिसमें अनुष्का अपने पुराने घर के सामने खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। (Anushka Sharma)
वीडियो शेयर कर अनुष्का ने लिखा प्यार भरा नोट
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''एक बार फिर महू, मध्य प्रदेश गई। वो जगह, जहां बचपन में मैंने पहली बार स्विमिंग सीखी। जहां मेरे भाई ने मेरे साथ ट्रिक खेली कि मैं मेरे बर्थडे पर वीडियो गेम लूं, पर वो खुद खेलता था। वो जगह, जहां मैंने पापा के साथ स्कूटर चलाया। वो जगह जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी।'' (Anushka Sharma)
'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा
अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से की थी। जिसके बाद अनुष्का 'बदमाश कंपनी', 'बैंड बाजा बारात', 'पीके', 'एनएच10', 'बॉम्बे वेलवेट', 'सुल्तान', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'फिल्लौरी' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वहीं, अब वह जल्द ही 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं। इस बायोपिक फिल्म में अनुष्का पूर्व इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में नजर आएंगी। बता दें कि अनुष्का साढ़े तीन साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। यह फिल्म 2 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। (Anushka Sharma)