Girl's dance video : छत पर लड़की चुपके- चुपके कर रही थी डांस, तभी जो हुआ उसे देख लोटपोट हो जाएंगे आप...
Girl's dance video : The girl was secretly dancing on the terrace, only then you will be shocked to see what happened... Girl's dance video : छत पर लड़की चुपके- चुपके कर रही थी डांस, तभी जो हुआ उसे देख लोटपोट हो जाएंगे आप...




Girl's dance video :
सोशल मीडिया के जमाने में हजारों लाखों युवाओं का सपना होता है कि लोग भी उनके वीडियो देखें और खूब पसंद करें. शॉर्ट वीडियो ऐप आने के बाद ऐसा सचमुच हुआ भी है, जहां बड़ी तादाद में युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई है. मजेदार है कि ऐसे युवा सोशल मीडिया कितने में फेमस हैं कई बार उनके परिवार को भी इसका पता नहीं होता. वो छिपकर रील्स वीडियो बनाते हैं और अपने अकाउंट पर पोस्ट कर देते हैं. अभी एक ऐसी लड़की का वीडियो सामने आया है जो छत पर चुपके से डांस का वीडियो बना रही थी. मगर उसके साथ कुछ सेकंड बाद जो कुछ हुआ पूरा दिन हंसते रहेंगे. (Girl's dance video)
चुपके से डांस वीडियो बना रही थी लड़की
वीडियो इतना मजेदार है कि ये सोशल मीडिया यूजर्स को भी खासा पसंद आ रहा है. इसे कुछ ही देर में हजारों लाइक व्यूज मिल चुके हैं. सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि एक लड़की बारिश बंद होने के बाद चुपके से छत पर पहुंची. उसने छत पर ही कहीं कैमरा फिट किया और डांस करने लगी. खूबसूरत मौसम में लड़की डांस करते देखना बहुत अच्छा भी लगता है. (Girl's dance video)
डांस के साथ उसके चेहरे के रिएक्शन भी जबरदस्त होते हैं. मगर तभी जो हुआ हंसी नहीं रुकेगी. दरअसल लड़की जब डांस कर रही थी कुछ सेकंड बाद उसका पैर फिसल गया और धड़ाम से नीचे जा गिरी. लड़की तुरंत उठकर खड़ी हो गई और खुद भी हंसी नहीं रोक पाई. बाद में कैमरा ऑफ कर दिया गया. फ्रेम में ये दृश्य देखकर हंसी नहीं रुकती है. (Girl's dance video)
यहां देखें वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को भी खासा पसंद आया है. इंस्टाग्राम पर meemlogy के पेज पर अपलोड किए इस वीडियो लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Girl's dance video)