Aditi Bhatia With Aishwarya Rai Bachchan : Aishwarya से मुलाकात कर Aditi Bhatia ने कहा 'रो रही हूं...', जाने क्या है पूरा मामला...
Aditi Bhatia With Aishwarya Rai Bachchan: After meeting Aishwarya, Aditi Bhatia said 'I am crying...', know what is the whole matter... Aditi Bhatia With Aishwarya Rai Bachchan : Aishwarya से मुलाकात कर Aditi Bhatia ने कहा 'रो रही हूं...', जाने क्या है पूरा मामला...




Aditi Bhatia With Aishwarya Rai Bachchan:
नया भारत डेस्क : ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस अदिति भाटिया टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर वायरल होते ही रहते हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई है। ये कोई ऐसी-वैसी फोटो नहीं है इसमें अदिति बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नज़र आ रही हैं। अब अदिति ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) को टैग करते हुए उनसे अपनी मुलाकात का अनुभव शेयर किया है। (Aditi Bhatia With Aishwarya Rai Bachchan)
अदिति का हुआ फैन मोमेंट
अदिति की जिंदगी में अब फैन मोमेंट आया, जब उन्हें एक इवेंट में अपनी आइडियल ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने का सुनहरा मौका मिला। इस मुलाकात की एक तस्वीर अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर की। सामने आई इस फोटो में अदिति- ऐश्वर्या के साथ खड़े होकर पोज देती दिखाई दे रही हैं। जहां ऐश ब्लैक ड्रेस में स्माइल करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, अदिति भी वाइट वेस्टर्न ऑउटफिट में उन्हें खूबसूरती में टक्कर देती नज़र आ रही हैं। दोनों के चेहरों पर इस दौरान जो चमक है वो देखते ही बनती है। अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। (Aditi Bhatia With Aishwarya Rai Bachchan)
ऐश्वर्या राय के लिए लिखी ये बात
इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर फैंस भी भावुक हो गए। अदिति भाटिया अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ’14 साल की अदिति रो रही है क्योंकि वो आज अपनी आइडियल से मिली!!!! एक एक्टर के रूप में मैं सिर्फ यही कोशिश करती हूं कि बड़े पर्दे पर उन्होंने जो जादू चलाया है मैं इसका सिर्फ 1% बन सकूं। ठीक है फिर वापिस आती हूं अभी मैं कूद रही हूं।’ इसके बाद अपने इंस्टा स्टोरी पर इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘जो भी मुझे जानता है उसे पता है मैं इनसे कितना प्यार करती हूं, ओके बाय।’ (Aditi Bhatia With Aishwarya Rai Bachchan)
ऐसा है फैंस का रिएक्शन
अब अदिति का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है। ये मोमेंट उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। ऐसे में उन्होंने इस लम्हे को हमेशा के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीर को रूप में कैद कर लिया है। वहीं, अब फैंस भी इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। एक फैन ने तो कमेंट कर लिखा, ‘2 विश्व सुन्दरियाँ’ एक ने लिखा, ‘बिल्कुल दो बहनों की तरह दिखती हैं।’ तो एक कमेंट आया, ‘एक्स मिस वर्ल्ड के साथ फ्यूचर की मिस वर्ल्ड।’ अब कुछ ऐसे ही प्यारे कमेंट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। (Aditi Bhatia With Aishwarya Rai Bachchan)