Alia Bhatt Baby Shower Photos : दशहरे पर कपूर खानदान ने मनाया आलिया भट्ट की गोद भराई का रस्म, येलो डिजाइनर सूट में आलिया भट्ट ने दिखया अपना जलवा, देखे तस्वीरें...
Alia Bhatt Baby Shower Photos: On Dussehra, the Kapoor family celebrated Alia Bhatt's baby shower ceremony, Alia Bhatt showed her flair in a yellow designer suit, see photos... Alia Bhatt Baby Shower Photos : दशहरे पर कपूर खानदान ने मनाया आलिया भट्ट की गोद भराई का रस्म, येलो डिजाइनर सूट में आलिया भट्ट ने दिखया अपना जलवा, देखे तस्वीरें...
Alia Bhatt Baby Shower Photos :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. पूरा कपूर परिवार काफी खुश है. वहीं आलिया भट्ट इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब एंजॉय कर रही हैं. आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने जा रही हैं, तो वहीं रणबीर कपूर पापा बन जाएंगे. डिलीवरी से पहले दशहरे के मौके पर अब आलिया की गोदभराई की रस्म (Baby Shower) हुई है, जिसमें पूरा परिवार और रिश्तेदार मौजूद थे.आलिया भट्ट की गोदभराई की रस्म दशहरे पर उनके घर में हुई, जिसमें पूरा परिवार मौजूद था. (Alia Bhatt Baby Shower Photos)
कपूर परिवार, भट्ट परिवार के अलावा करीबी रिश्तेदार भी गोदभराई की रस्म (Baby Shower) में शामिल हुए थे. कई सेलेब्स को वास्तु में एंट्री लेते हुए स्पॉट किया गया. सास नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा साहनी कपूर, आलिया की बहन शाहीन भट्ट, पूजा भट्ट सभी इस खास मौके पर पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें छाई हुई हैं. वहीं, शादी की तरह ही गोदभराई (Baby Shower) के दौरान भी आलिया बेहद ही सिंपल लुक में नजर आई. इस खास मौके के लिए उन्होंने येलो डिजाइनर सूट कैरी किया. अपने लुक को आलिया ने खूबसूरत हार, मांग टीका और ईयरिंग से कम्प्लीट किया. सोशल मीडिया पर अब आलिया का ये लुक भी छा गया है. अपनी शादी के मौके पर भी आलिया ने डिजाइनर साड़ी के साथ न्यूड मेकअप लुक ही कैरी किया था और अब गोदभराई के दिन भी आलिया सादेपन में खूबसूरत लगीं.
बता दें कि आलिया और रणबीर ने अप्रैल में शादी की थी और दो महीने के बाद आलिया ने स्पेशल तरीके से प्रेग्नेंसी अनाउंस किया था. वहीं अब वो जल्द ही मां बनने जा रही हैं. काफी समय से उनकी गोदभराई (Baby Shower) की खबरें आ रही थीं और कपूर परिवार इसक प्लानिंग कर रहा था. वहीं अब दशहरे के मौके पर इस खूबसूरत रस्म को पूरा किया गया. (Alia Bhatt Baby Shower Photos)








Sandeep Kumar
