Fighter Movie Teaser Release : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म Fighter का टीजर रिलीज, यहाँ देखें वीडियो...
Fighter Movie Teaser Release: Teaser release of Hrithik Roshan and Deepika Padukone's film Fighter, watch video here... Fighter Movie Teaser Release : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म Fighter का टीजर रिलीज, यहाँ देखें वीडियो...




Fighter Movie Teaser Release :
नया भारत डेस्क : ऋतिक रोशन की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. चंद मिनट के इस टीजर में ‘फाइटर’ फिल्म के लीड सितारों का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. बता दें कि फिल्म के टीजर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पायलट के लुक में धांसू लग रहे हैं. ‘फाइटर’ में इन तीनों सितारों का लुक इतना जबरदस्त है कि इसे आप देखकर इन तीनों की तारीफ करते नहीं थकेंगे. (Fighter Movie Teaser Release)
पायलट लुक में छाए सितारे
इस चंद मिनट से टीजर लुक में सबसे पहले ऋतिक रोशन को पायलट के लुक में दिखाया जाता है. ऋतिक के पीछे फाइटर प्लेन नजर आ रहा है. इसके बाद दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं. इस टीजर के पीछे का म्यूजिक भी जबरदस्त है जो इस टीजर को और भी ज्यादा बेहतरीन बना रहा है. (Fighter Movie Teaser Release)
दीपिका ने शेयर किया टीजर लुक
इस टीजर लुक को दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दीपिका ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारे गौरवशाली राष्ट्र को सलाम. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. फाइटर फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघर में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले… 25 जनवरी 2024 को.’ (Fighter Movie Teaser Release)
25 जनवरी 2024 को होगी रिलीज
फिल्म ‘फाइटर’ के टीजर को लेकर दीपिका ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बड़ा ऐलान करने का अपडेट दिया था. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका की ‘जवान’ फिल्म अगले महीने सितंबर में रिलीज होने जा रही हैं. इससे पहले ‘पठान’ में नजर आई थीं. जबकि ऋतिक रोशन आखिरी बार ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे.