Urfi Javed News: Urfi Javed को एडल्ट फिल्म की शूटिंग के सेट पर पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ? जानिए वीडियो की सच्चाई...
Urfi Javed News: Urfi Javed was caught red handed by the police on the sets of the shooting of an adult film? Know the truth of the video Urfi Javed News: Urfi Javed को एडल्ट फिल्म की शूटिंग के सेट पर पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ? जानिए वीडियो की सच्चाई..




Urfi Javed News :
उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब ड्रेस और बेबाक बयानों के लिए मशहूर है. लेकिन इन दिनों वह एक विडियो के कारण छाई हुई हैं. दावा किया जा रहा हैं कि उर्फी एक एडल्ट फिल्म की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. कंटेंट निर्माता रोहित गुप्ता द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में उर्फी को एक ऑफिस में दिखाया गया है जहां वह एक फिल्म के लिए एक निर्देशक से मिलने आई थी.
उर्फी डायरेक्टर से जब मेल एक्टर के विदेशी होने के बारे में पूछती है, तो डायरेक्टर बताया जाता है कि वह एक्टर युगांडा से है. इस सब के बाद डायरेक्टर उर्फी को एक्टर के साथ ऑडिशन के लिए बुलाता है और उसे एक्टिंग के लिए बेहद अजीबोगरीब डायलोग देता हैं.
इतना कुछ होने के तुरंत बाद एक पुलिस ऑफिसर ऑफिस में आता है और एक एडल्ट फिल्म की शूटिंग के लिए वहां मौजूद तीनों लोगों की पिटाई शुरू कर देता है.