अगस्त शुरू होते ही आर्थिक मंदी का लगा बड़ा लगा झटका, आई नुकसान की खबर, हो गया ये काम...
As soon as August started, there was a big setback of economic slowdown, news of loss came, this work was done... अगस्त शुरू होते ही आर्थिक मंदी का लगा बड़ा लगा झटका, आई नुकसान की खबर, हो गया ये काम...




Shock as soon as August begins :
अगस्त शुरू होते ही एमजी मोटर इंडिया ने बीते महीने के अपनी गाड़ियों के बिक्री से संबंधित आंकड़े जारी किए है। एमजी मोटर इंडिया ने जुलाई 2022 महीने में बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की है।
अगस्त शुरू होते ही एमजी मोटर इंडिया ने बीते महीने के अपनी गाड़ियों के बिक्री से संबंधित आंकड़े जारी किए है। एमजी मोटर इंडिया ने जुलाई 2022 महीने में बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने बीते महीने में 4225 की बिक्री की है, जून में बेची गई उसकी 4503 गाड़ियों से कम है।
हालांकि बिक्री ने चार हजार के आंकड़े को पार कर लिया है। हाल के दिनों में, सप्लाई चेन में समस्या की वजह से प्रोडक्शन पर इसका असर अभी भी बना हुआ है। हालांकि एमजी सप्लाई को बढ़ाने और ग्राहकों की मांग को लगातार पूरा करने की तरफ लगातार काम कर रही है।
इसके अलावा टोयोटा ने जुलाई 2022 में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले में 50% की वृद्धि दर्ज करते हुए 19,693 गाड़ियों को बेचा है। यह जून 2022 में बेची गई 16,500 इकाइयों की होलसेल बिक्री के मामले में भी 19% की वृद्धि है।