Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा को जब पीटने लगे थे अमिताभ बच्चन, इस एक्टर ने किया था बीच-बचाव, घबरा गए थे क्रू मेंबर्स और फिर, यहाँ पढ़े बॉलीवुड के अनसुने किस्से...

Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha: When Amitabh Bachchan started beating Shatrughan Sinha, this actor intervened, the crew members were scared and then, read unheard stories of Bollywood here... Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा को जब पीटने लगे थे अमिताभ बच्चन, इस एक्टर ने किया था बीच-बचाव, घबरा गए थे क्रू मेंबर्स और फिर, यहाँ पढ़े बॉलीवुड के अनसुने किस्से...

Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा को जब पीटने लगे थे अमिताभ बच्चन, इस एक्टर ने किया था बीच-बचाव, घबरा गए थे क्रू मेंबर्स और फिर, यहाँ पढ़े बॉलीवुड के अनसुने किस्से...
Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा को जब पीटने लगे थे अमिताभ बच्चन, इस एक्टर ने किया था बीच-बचाव, घबरा गए थे क्रू मेंबर्स और फिर, यहाँ पढ़े बॉलीवुड के अनसुने किस्से...

Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha : 

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड में कई दिग्गज अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन समय के साथ-साथ रिश्तों में खटास आती गई। ऐसी ही एक जोड़ी अमिताभ बच्चन Amitabh bachchan और शत्रुघ्र सिन्हा shatrughan sinha की है। बता दें कि दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग रही, मगर फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि इनकी दोस्ती में दरार आ गई। आखिर क्या थी वजह? आज मंडे फ्लैशबैक में जानते हैं… (Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha)

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी आत्मकथा में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने फिल्म ‘काला पत्थर’ का वह किस्सा भी साझा किया हुआ है। एक्टर के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनकी पिटाई कर दी थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, ’70 के दशक में बॉलीवुड में उनका कद अमिताभ बच्चन से बड़ा था। लोग कहते थे कि अमिताभ और मेरी ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट है पर वे मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे। उनको लगता था कि ‘नसीब’, ‘काला पत्थर’, ‘शान’ और ‘दोस्ताना’ में मैं उन पर भारी पड़ गया था। फिल्मों में जो शोहरत अमिताभ बच्चन चाहते थे, वो मुझे मिल रही थी।’ (Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha)

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में इस बड़े राज से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया कि ‘फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन में अमिताभ ने मेरी बुरी तरह पिटाई की थी। वह मुझे मारते जा रहे थे और वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। वह मुझे तब तक मारते रहे, जब तक शशि कपूर ने बीच में आकर हमें अलग नहीं किया। हालांकि, यह फिल्म का सीक्वेंस था पर मुझे इस सीन में बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था।’ (Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha)

शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी जिक्र किया कि ‘काला पत्थर’ के सेट पर अमिताभ के बगल वाली कुर्सी कभी भी मुझे ऑफर नहीं की गई। न ही कभी उनका छाता मुझसे शेयर किया गया। हम एक ही लोकेशन से सेट पर जाते थे, वो अपनी कार से होटल में जाते थे, लेकिन कभी नहीं कहा कि चलो साथ चलते हैं। ये मुझे अजीब लगता था। मैं हमेशा सोचता था कि ऐसा क्यों हो रहा है, क्योंकि मैंने कभी उनसे कोई शिकायत नहीं रखी। (Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha)

शत्रुघ्न के मुताबिक, ‘दिक्कत ये थी कि मेरी एक्टिंग की तारीफ हो रही थी, अमिताभ देख सकते थे कि मुझे कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है। अमिताभ इससे परेशान होते थे और वह नहीं चाहते थे कि मैं उनकी फिल्म का हिस्सा बनूं। इसी वजह से मैंने कई फिल्में छोड़ दीं और साइनिंग अमाउंट तक लौटा दिए।’ (Amitabh Bachchan-Shatrughan Sinha)