Lion Attack Video: पिंजरे में हाथ घुसा रहे शख्स का शेर ने किया ऐसा हाल, देखकर रूह कांप जाएगी- देखें पूरी वीडियो....

Video: The lion did such a condition to the person who was putting his hand in the cage, seeing this the soul will tremble - watch the full video....

Lion Attack Video: पिंजरे में हाथ घुसा रहे शख्स का शेर ने किया ऐसा हाल, देखकर रूह कांप जाएगी- देखें पूरी वीडियो....
Lion Attack Video: पिंजरे में हाथ घुसा रहे शख्स का शेर ने किया ऐसा हाल, देखकर रूह कांप जाएगी- देखें पूरी वीडियो....

Lion Attack Video : 

 

नया भारत डेस्क : कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बिना बात उंगली करने की आदत होती है। ऐसे लोग बिना किसी मतलब के किसी को भी परेशान करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो रोजाना हजारों की संख्या मेंशेयर किए जाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो पूरी तरह से चकित करके रख देते हैं. एक बार फिर से कुछ इसी तरह का नजारा लेटेस्ट वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. यह वीडियो जुड़ा है एक चिड़ियाघर से, जहां एक शख्स शेर के पिंजरे में हाथ डालने की गलती कर बैठता है. आगे जो नजारा दिखा उसके बारे में सोचना भी मुश्किल होगा.

शेर ने दबोच लिया शख्स

मालूम होता है कि शख्स चिड़ियाघर घुमने गया हुआ है. तभी उसे पिंजरे में शेर नजर आता है. उसने बिना कुछ सोचे-समझे पिंजरे में हाथ डाल दिया. लेकिन शेर को उसकी हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है वो भागकर जाता है और शख्स का हाथ दबोच लेचा है. 

यहां देखिए वीडियो