Wedding Video: दूल्हे ने दुल्हन के साथ डांस करते-करते की ऐसी हरकत! देखकर हैरान रह गए रिश्तेदार- देखें वीडियो...
Wedding Video: The groom did such an act while dancing with the bride! Relatives were surprised to see - watch video... Wedding Video: दूल्हे ने दुल्हन के साथ डांस करते-करते की ऐसी हरकत! देखकर हैरान रह गए रिश्तेदार- देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : वैसे तो अपने यहां शादियों में कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन रोमांटिंक अंदाज दिखाते हैं तो कभी दुल्हन फेवरेट गाने पर एंट्री की जिद में बैठ जाती है. इतना ही नहीं बाराती तो अलग ही लेवल का स्वैग दिखाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि मेहमानों के सामने ही दूल्हा-दुल्हन रोमांटिक हो जाते हैं.
दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी में सारे मेहमान आ चुके हैं. दूल्हा भी बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंच जाता है. थोड़ा इंतजार कराने के बाद दुल्हन की एंट्री होती है. अपनी दुल्हन को आता देख दूल्हा भी जगह से उठ खड़ा होता है और उसके पास पहुंच जाता है.
यहां देखिए वीडियो