Badshah Dating : पत्नी से तलाक के बाद रैपर बादशाह इस पंजाबी हसीना को कर रहे है डेट! जानें आखिर कौन है ये एक्ट्रेस, 1 साल बाद हुआ खुलासा...

Badshah Dating: After divorce from wife, rapper Badshah is dating this Punjabi beauty! Know who is this actress, after 1 year it was revealed... Badshah Dating : पत्नी से तलाक के बाद रैपर बादशाह इस पंजाबी हसीना को कर रहे है डेट! जानें आखिर कौन है ये एक्ट्रेस, 1 साल बाद हुआ खुलासा...

Badshah Dating : पत्नी से तलाक के बाद रैपर बादशाह इस पंजाबी हसीना को कर रहे है डेट! जानें आखिर कौन है ये एक्ट्रेस, 1 साल बाद हुआ खुलासा...
Badshah Dating : पत्नी से तलाक के बाद रैपर बादशाह इस पंजाबी हसीना को कर रहे है डेट! जानें आखिर कौन है ये एक्ट्रेस, 1 साल बाद हुआ खुलासा...

Badshah Rumored Girlfriend :

 

नया भारत डेस्क : सिंगर और रैपर बादशाह पहली शादी के टूटने के बाद से ही सिंगल का टैग लगाए हुए थे. अब बादशाह सिंगल नहीं हैं. बल्कि एक खूबसूरत पंजाबी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह इन दिनों पंजाब की खूबसूरत अभिनेत्री ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप हैं. (Badshah Rumored Girlfriend )

बादशाह-ईशा रिखी डेटिंग:

जानकारी के अनुसार बादशाह (Badshah) और ईशा (Isha Rikhi) एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहें हैं। उनके रिश्ते के बारे में उनकी फैमिली को भी जानकारी है, और दोनों की फैमिली भी इस रिश्ते से कई खुश हैं। बादशाह और ईशा पहली बार पार्टी में मिले थे, जिसके बाद दोनों की जान पहचान दोस्ती में बदल गई और उसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट किया और रिलेशन में आये। (Badshah Rumored Girlfriend )

बादशाह - जैसमीन तलाक:

2015 में बादशाह (Badshah) की उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मीन के साथ शादी हुई थी, और शादी के दो साल बाद 2017 में उन दोनों की बेटी का जन्म हुआ था। लेकिन उसके दो साल बाद 2019 में बादशाह और जैस्मीन एक-दूसरे से अलग हो गए। तलाक के बाद जैस्मीन और उनकी बेटी लंदन चले गए. (Badshah Rumored Girlfriend )

कौन हैं ईशा रिखी:

ईशा रिखी (Isha Rikhi) पंजाबी एक्ट्रेस हैं उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है, 'जट्ट बॉयज पुट जट्टन दे', 'मेरे यार कमीने' जैसी मूवीज में आ चुकीं हैं। इसके अलावा वे बॉलीवुड मूवी नवाबजादे में में दिख चुकी हैं. (Badshah Rumored Girlfriend )

दोनों ने घर पर बताई बात :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादशाह और ईशा रिखी ने अपने रिलेशनशिप के बारे में घरवालों को भी बता दिया है. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. इसके बाद दोनों के विचारों में काफी समानता दिखी. दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं. हालांकि रिलेशनशिप को लेकर दोनों ज्यादा जल्दी नहीं चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे बारे में अपने परिवारजनों को भी बता दिया है. (Badshah Rumored Girlfriend )

पहली पत्नी से अलगाव के बाद रिलेशनशिप में आए बादशाह :

बता दें कि बादशाह की पहले ही शादी हो चुकी है. हालांकि उनकी पत्नी के साथ ही विवाद के बाद दोनों अलग हैं. बादशाह की पत्नी जैसमीन अब अलग रहती हैं. साल 2019 में दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आईं थीं. दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि विवाद के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया है. जैसमीन बेटी के साथ लंदन में रहती हैं. वहीं बादशाह दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ में रहते हैं. (Badshah Rumored Girlfriend )