Crocodile Attack : मगरमच्छ ने अचानक से जूकीपर पर कर दिया हमला, फिर जो हुआ नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे, देखें विडियो...
Crocodile Attack: Crocodile suddenly attacked the zookeeper, what happened next will give you goosebumps, watch the video... Crocodile Attack : मगरमच्छ ने अचानक से जूकीपर पर कर दिया हमला, फिर जो हुआ नज़ारा देख खड़े हो जायेंगे रोंगटे, देखें विडियो...




Crocodile Attack :
नया भारत डेस्क : जंगली जानवर से जितनी ज्यादा दूरी बनाकर रखा जाए उतना ही अच्छा होता है. लेकिन अब हम इंसानों ने उसे अपने स्वार्थ के लिए उन्हें कैद कर लेते हैं और उन्हें चिड़ियाघर में कैद कर लेते हैं. अक्सर जब वहां लोग जाते हैं तो कूल बनने और रील या फोटो के चक्कर में कभी जाने-अनजाने खूंखार जानवरों को छेड़ने की गलती कर बैठते हैं. अपने पास इस तरह इंसानों को देख कई बार ये जानवर हमलावर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. (Crocodile Attack)
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि मगरमच्छ कितना खतरनाक जानवर है. इसके इलाके में शेर भी आने से पहले घबराता है. लेकिन फिर भी लोग इस बात को नहीं समझते और चिड़ियाघर में इसके पास जानबूझकर इसके पास जाने की कोशिश करते हैं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. जिसमें एक मगरमच्छ उसकी ही देखभाल करने वाले पर बुरी तरह हमला करता नजर आ रहा है. (Crocodile Attack)
यहां देखिए वीडियो-
Crocodile attacks zoo keeper and a visitor jumps in the cage to help pic.twitter.com/IFUonmU18g
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) March 1, 2024