Premi Premika Ka Video: प्रेमिका द्वारा प्रेमी को चॉकलेट मांगने पर लडके ने चली ऐसी चाल कि बेचारी लड़की के उड़ गये होश - देखें वीडियो....
Premi Premika Ka Video: When the girlfriend asked the lover for chocolate, the boy did such a trick that the poor girl lost her senses - watch video.... Premi Premika Ka Video: प्रेमिका द्वारा प्रेमी को चॉकलेट मांगने पर लडके ने चली ऐसी चाल कि बेचारी लड़की के उड़ गये होश - देखें वीडियो....




Premi Premika Viral Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर रोजाना हजारों-हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें से कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं, जो नेटिजन्स को इंप्रेस कर पाते हैं. ज्यादातर फनी वीडियो और डांस वीडियो ही धूम मचाते हैं. मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि दोनों मॉल में जाते हैं तभी प्रेमिका चॉकलेट दिलाने की मांग कर बैठती है. फ्रेम में जो आगे दिखा होश उड़ जाएंगे. (Premi Premika Viral Video)
काफी शातिर निकला प्रेमी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि मॉल में गई प्रेमिका ने प्रेमी से चॉकलेट दिलाने को कहा. प्रेमी ने यहां तुरंत तगड़ी चाल चलते हुए कई सारे चॉकलेट के पैकेट्स उसे पकड़ा दिए. अगले ही पल उसने फोन निकाला और प्रेमिका के साथ सेल्फी भी ले ली. (Premi Premika Viral Video)
यहां देखिए वीडियो: