Angry Bull Video: देखते ही देखते घर की छत पर चढ़ा सांड, फिर लगाई बीच सड़क पर ऐसी छलांग कि पूरी पब्लिक हो गयी सन्न- देखें वीडियो...

Angry Bull Video: On seeing the bull climbed on the roof of the house, then made such a jump in the middle of the road that the whole public was shocked- watch video... Angry Bull Video: देखते ही देखते घर की छत पर चढ़ा सांड, फिर लगाई बीच सड़क पर ऐसी छलांग कि पूरी पब्लिक हो गयी सन्न- देखें वीडियो...

Angry Bull Video: देखते ही देखते घर की छत पर चढ़ा सांड, फिर लगाई बीच सड़क पर ऐसी छलांग कि पूरी पब्लिक हो गयी सन्न- देखें वीडियो...
Angry Bull Video: देखते ही देखते घर की छत पर चढ़ा सांड, फिर लगाई बीच सड़क पर ऐसी छलांग कि पूरी पब्लिक हो गयी सन्न- देखें वीडियो...

Angry Bull Video :

 

नया भारत डेस्क : देश के ज्यादातर इलाकों में आए दिन कुछ जानवरों को आवारा फिरते देखा जाता है. जो कई बार बड़े हादसों का शिकार होने के साथ ही उसका कारण बन जाते हैं. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक सांड किसी तरह से छत पर चढ़ गया है और उससे उतरा नहीं जा रहा है. लेकिन अगले ही सेकेंड उसने जो किया देखने लायक है. (Angry Bull Video)

छत पर चढ़ गया सांड

आमतौर पर आपने जानवरों को सड़क पर चलते या फिर किसी के घर में ही घुसके हुए देखा होगा लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि वे छत पर चढ़ जाएं. लेकिन इस वीडियो में एक सांड छत पर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहे हैं. उतरने की लाख कोशिशों के बाद उसने छत से छलांग लगा दी और बुरी तरह गिरते हुए सड़क पर आ गया. (Angry Bull Video)

यहां देखें वीडियो को