Boy proposed to Girl : क्लासरूम में सबके सामने लड़के ने किया लड़की को प्रपोज, लेकिन तभी लड़की ने दिया ऐसा जवाब, नज़ारा देख सबके उड़ गये होश- देखें वीडियो...




Boy proposed to Girl :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है जो आते ही छा जाता हैं और थोड़ी ही देर में हजारों व्यूज बटोर लेता है. अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो लड़का-लड़की से जुड़ा है जिसमें ऐसा कुछ नजर आया जो बहुत कम देखा गया होगा. ये कुछ ही समय में लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है और पच्चीस हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. (Boy proposed to Girl)
क्लास में कर दिया प्रपोज
वायरल हो रहा चंद सेकंड का वीडियो क्लास का मालूम होता है. इसमें कुछ स्टूडेंट अपनी सीट पर बैठे हैं तो कुछ अपनी बातों में ही मगन है. हालांकि इसी बीच नजर एक लड़के की तरफ जाती है और जो एक लड़की के करीब खड़ा है. लड़की भी उसकी तरफ देख रही है. वो बात कर रहा है और दो-तीन स्टूडेंट इसका वीडियो बना रहा है. ध्यान से देखने पर पता चलता है कि लड़का सामने खड़ी लड़की को प्रपोज करने वाला हैं. (Boy proposed to Girl)
वायरल हुआ वीडियो-