Funny Baraat Viral Video: घोड़ी के सामने होशियारी पड़ी भरी, मारी ऐसी दुलत्ती कि निकल गया बंदे का स्टाइल- देखें वीडियो
Funny Baraat Viral Video: Cleverness lay in front of the mare, hit her in such a way that the man's style was gone - watch video Funny Baraat Viral Video: घोड़ी के सामने होशियारी पड़ी भरी, मारी ऐसी दुलत्ती कि निकल गया बंदे का स्टाइल- देखें वीडियो




Funny Baraat Viral Video :
नया भारत डेस्क : कुछ लोग फनी चीजें करने में चक्कर में दूसरों को लगातार इरिटेट किए जाते हैं. यहां तक की उनकी हरकतों पर जानवर भी बिदक जाते हैं. और एक बार जानवर किसी पर बिदक जाए तो अंजाम बहुत ही बुरा होता है. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो किसी शादी-ब्याह से जुड़ा प्रतीत होता है. इसमें एक शख्स बारात निकलने से पहले घोड़ों के सामने उछल-उछलकर डांस करने लगता है. (Funny Baraat Viral Video)
घोड़े को नहीं पसंद आया डांस
घोड़े से दुल्लती पड़ते ही शख्स मौके पर ही गिर पड़ता है और फिर दोबारा उठता ही नहीं है. इस नजारे को देखकर हर किसी का हंस-हंसकर बुरा हाल है. इसे Comedy_Videos7952 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. (Funny Baraat Viral Video)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को