Elephant Viral News : मिठाई की दूकान मे घुसे गजराज, फिर जो हुआ... हिला कर रख देगा नज़ारा- यहाँ देखे वीडियो...

Elephant Viral News: Gajraj entered the sweet shop, then what happened... will shake the scene - watch the video here... Elephant Viral News : मिठाई की दूकान मे घुसे गजराज, फिर जो हुआ... हिला कर रख देगा नज़ारा- यहाँ देखे वीडियो...

Elephant Viral News : मिठाई की दूकान मे घुसे गजराज, फिर जो हुआ... हिला कर रख देगा नज़ारा- यहाँ देखे वीडियो...
Elephant Viral News : मिठाई की दूकान मे घुसे गजराज, फिर जो हुआ... हिला कर रख देगा नज़ारा- यहाँ देखे वीडियो...

Elephant Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : हाथी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया था कि मार्केट में घुसकर हाथी किस तरह से हंगामा मचा रहा है. अभी फिर से हाथी से ही जुड़ा एक नजारा वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि कैसे एक हाथी बाजार में जाता है और फिर एक मिठाई की दुकान में घुस जाता है. देखथे ही देखते वो कई मिठाइयों पर हाथ साफ कर लेता है. हाथी का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. (Elephant Viral News)

मिठाई की दुकान में घुसे गजराज

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल से निकलकर हाथी किस तरह मिठाई की एक दुकान में घुस जाता है. वो मौका देखकर मिठाई वाले स्टॉल पर चला जाता है और एक के बाद एक कई मिठाई उठाकर खाने लगता है. बाद में दुकानदार की नजर हाथी पर पड़ जाती है और वो उसे खदेड़ देता है. हाथी मिठाई खाने के बाद चुपचाप वहां से चला जाता है. यह नजारा गुवाहाटी के सतगांव क्षेत्र का बताया जा रहा है. (Elephant Viral News)

ट्विटर पर देखिए इस वीडियो को-