Cab Drivers Viral Video: पैंसेंजर्स के लिए आपस में भिड़े कैब ड्राइवर, जमकर हुई हाथापाई; VIDEO वायरल...

Cab Drivers Viral Video: Cab drivers clashed with each other for passengers, fierce scuffle broke out; VIDEO Viral... Cab Drivers Viral Video: पैंसेंजर्स के लिए आपस में भिड़े कैब ड्राइवर, जमकर हुई हाथापाई; VIDEO वायरल...

Cab Drivers Viral Video: पैंसेंजर्स के लिए आपस में भिड़े कैब ड्राइवर, जमकर हुई हाथापाई; VIDEO वायरल...
Cab Drivers Viral Video: पैंसेंजर्स के लिए आपस में भिड़े कैब ड्राइवर, जमकर हुई हाथापाई; VIDEO वायरल...

Cab Drivers Goes Viral : 

 

नया भारत डेस्क : आप भी समय-समय पर कैब में सफर तो करते ही होंगे. आमतौर पर तो ऐसा होता है कि लोग ऐप के माध्यम से कैब बुक कर लेते हैं, जो सीधे उनके पास पहुंच जाती है, पर क्या आपने कभी कैब ड्राइवर्स को पैंसेजर्स के लिए आपस में भिड़ते और लड़ाई करते देखा है? जी हां, आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर ही लोग भड़क गए हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग एक दूसरे का कॉलर पकड़ कर कैसे हाथापाई कर रहे हैं. उनके हाथ एकदम बिजली की रफ्तार से चल रहे हैं. हालांकि इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करने आ जाते हैं, जिसके बाद उनकी लड़ाई खत्म हो जाती है, पर फिर कुछ ही सेकंड में वो दोबारा उसी मूड में आ जाते हैं. 

देखिए वीडियो-