बीच सड़क लड़की-लड़कों के मस्ती का VIDEO: रफ ड्राइविंग करना पड़ा महंगा... युवक-युवतियों पर हुई कार्रवाई... देखें वीडियो.....
girls-boys fun Video, Action taken on Rough driving, Durg, Bhilai, viral video




girls-boys fun Video, Action taken on Rough driving
Durg: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीच सड़क चलती गाड़ियों में युवक-युवतियों को मस्ती करते देखा जा सकता है. ब्रिज में चार लड़के लड़की दो अलग-अलग स्कूटर में रफ ड्राइविंग कर रहे थे. एक लड़का और लड़की स्कूटर की पिछली सीट में उल्टा होकर बैठे थे और पूरे शहर में घूम रहे थे. वीडियो दुर्ग भिलाई को जोड़ने वाले वाय सेफ ब्रिज का है. वीडियो में एक लड़का और एक लड़की दो अलग-अलग स्कूटर में उल्टा होकर बैठे हैं.
वो लोग मस्ती में बिना हेलमेट बातें करते हुए जा रहे हैं. इस दौरान भिलाई के लोगों ने इनका वीडियो बनाया और दुर्ग एसपी को भेजने के साथ सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. दुर्ग पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों गाड़ियों का 3-3 हजार रुपए का चालान काटा. दुर्ग भिलाई की सड़कों पर रफ ड्राइविंग करने वालों को पकड़ने में दुर्ग भिलाई की जनता काफी अहम रोल अदा कर रही है. ट्रैफिक पुलिस ने दोनों गाड़ी चालकों के खिलाफ 3-3 हजार रुपए का चालान काटा है.
मनचलों को स्कूटर में इस तरह घूमते हुए देखकर एक कार चालक ने इनकी पूरी रील ही तैयार कर डाली. वीडियो में वाइस ओवर भी दे रहा है कि किस तरह ये युवा न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोग रफ ड्राइविंग करते मनचलों का वीडियो बनाकर दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को सीधे वाट्सअप कर रहे हैं. एसपी के मोबाइल से मैसेज ट्रैफिक पुलिस को भेजते ही ऐसे मनचलों का चालान कट रहा है.