CG- IG ने 45 किलोमीटर चलाई साइकिल VIDEO: SP, ASP समेत जिले के अफसर ने भी की साइकलिंग... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh IG Cycling Video, Arpa Festival Cyclothon

CG- IG ने 45 किलोमीटर चलाई साइकिल VIDEO: SP, ASP समेत जिले के अफसर ने भी की साइकलिंग... देखें वीडियो.....
CG- IG ने 45 किलोमीटर चलाई साइकिल VIDEO: SP, ASP समेत जिले के अफसर ने भी की साइकलिंग... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh IG Cycling Video, Arpa Festival Cyclothon

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अरपा महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित साइक्लोथान में आईजी, एसपी, जिला अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। साइक्लोथान 50 किलोमीटर में राजेश, सरोधन एवं राहुल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए। अरपा महोत्सव में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 10 फरवरी को जिला गठन की तीसरी वर्षगांठ के पूर्व 1 से 9 फरवरी तक ग्राम पंचायत से जिला स्तर पर खेल गतिविधियों के साथ ही मैराथन, सायक्लोथान एवं योगा आयोजित किया जा रहा है। 

अरपा महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए जिले की पूर्व कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा संचालन समिति की अनुमोदन से निर्धारित रूपरेखा के तहत जिले की नव पदस्थ कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक अयोजन किया जा रहा है। अरपा महोत्सव के उपलक्ष में आज जिला स्तरीय साइक्लोथान का आयोजन किया गया। साइक्लोथान में भाग लेने के लिए पंजीकृत 278 प्रतिभागियों के साथ ही बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बी एन मीणा, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। 

मल्टीपरपज शाला मैदान से दो वर्गों में प्रारंभ हुए सायक्लोथन का शुभारंभ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुमार श्याम, नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जलन एवं जनपद अध्यक्ष आशा बबलू मरावी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को प्रस्थान किया। सायकलोथन के 20 किलोमीटर के रूट में 213 प्रतिभागियों ने और 50 किलोमीटर के रूट में 65 प्रतिभागियों भाग लिया। 20 किलोमीटर के रूट में पेंड्रा से सेमरा तिराहा, ओवर ब्रिज, गोरखपुर बाईपास रोड से ज्योतिपुर चौक होते हुए वापस पेंड्रा और 50 किलोमीटर के रूट में पेंड्रा से केवंची होते हुए कबीर चबूतरा शामिल रहा।

सायकलोथन के शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर बी सी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह एवं आनंद रूप तिवारी, विभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रा रोड से पुष्पेंद्र शर्मा, कार्यपालन अभियंता शरद श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, आर एन चंद्रा, जनपद सीईओ गौरेला डॉ संजय शर्मा, जनपद सीईओ पेंड्रा एन के मांझी, गणमान्य नागरिक पवन सुल्तानिया, इकबाल सिंह, मदन सोनी, राकेश चतुर्वेदी सहित शिक्षा एवम अन्य विभागो के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

साइक्लोथान 50 किलोमीटर में राजेश, सरोधन एवं राहुल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर

 

जिला स्थापन दिवस 10 फरवरी के अवसर पर आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव के उपलक्ष में आज 20 किलोमीटर और 50 किलोमीटर सायक्लोथान का आयोजन किया गया। पेंड्रा से कबीर चबूतरा तक 50 किलोमीटर सायक्लोथान में राजेश जाधव को प्रथम, सरोधन सिंह को द्वितीय और राहुल अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 50 किलोमीटर सायक्लोथान में 65 प्रतिभगियों ने भाग लिया।

 

नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान और जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा ने इको हिल रिसोर्ट कबीर चबूतरा में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को 20 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता को 10 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त विजेता को 5 हजार रुपए की नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी सी एक्का, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, सीईओ जनपद पंचायत गौरेला डॉ संजय शर्मा, गणमान्य नागरिक पवन सुल्तानिया, इकबाल सिंह, बाला कश्यप, राकेश चतुर्वेदी सहित अधिकारी, कर्मचारी एवम प्रतिभागी उपस्थित थे।