रात को एक बजे कांग्रेस विधायक को Video Call कर महिला ने की अश्लील हरकत... फिर VIDEO भेजकर करने लगी ब्लैकमेल… फिर जो हुआ... उड़े होश... विधायक ने की हनीट्रैप की शिकायत......

रात को एक बजे कांग्रेस विधायक को Video Call कर महिला ने की अश्लील हरकत... फिर VIDEO भेजकर करने लगी ब्लैकमेल… फिर जो हुआ... उड़े होश... विधायक ने की हनीट्रैप की शिकायत......

भोपाल 27 मई 2021। मध्य प्रदेश की महाराजपुर सीट से कांग्रेस के विधायक नीरज दीक्षित को हनी ट्रैप में फंसाने का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई है। विधायक नीरज दीक्षित ने पुलिस से शिकायत की है कि अज्ञात महिला ने उन्हें वीडियो कॉल करने के बाद अश्लील हरकतें कीं और बाद में इस वीडियो के जरिये उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की। 


विधायक ने पुलिस से की शिकायत

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शशांक जैन ने बताया कि छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से विधायक नीरज दीक्षित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जैन ने बताया, ‘दीक्षित ने गढ़ी मलहरा पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि एक अज्ञात महिला ने हाल ही में उनके निजी नंबर पर एक वीडियो कॉल किया था। महिला ने कथित तौर पर अश्लील हरकत की और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। 

इसके बाद महिला ने वीडियो कॉल के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।’ विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया था और उन्होंने यह सोचकर यह कॉल लिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के किसी व्यक्ति ने अपनी समस्या बताने के लिए फोन किया होगा। विधायक ने बताया कि उन्हें पहले भी इस नंबर से एसएमएस मिलते थे।


मामले की जांच जारी

यह पूछे जाने पर कि महिला ने विधायक से पैसे या किसी अन्य चीज की मांग की है, डीएसपी ने बताया कि फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है। मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ भादंसं की धारा 385 (जबरन वसूली) और अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

जैन ने कहा कि इस तरह के साइबर अपराध इन दिनों आम हो गए हैं। विधायक दीक्षित से उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका। हालांकि, दीक्षित के प्रतिनिधि बाली चौरसिया ने कहा कि विधायक को चार-पांच दिन पहले यह फोन आया था, जब वह अपने परिवार के साथ बैठे थे। विधायक ने यह सोचकर फोन उठाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र से किसी व्यक्ति ने फोन किया होगा, लेकिन महिला की अश्लील हरकतों को देखकर विधायक ने तुरंत ही फोन काट दिया।


महिला की हरकतों को देखकर विधायक के होश उड़ गए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते। अगले ही दिन महिला उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक नीरज दीक्षित अगले ही दिन थाना गढ़ी मलहरा पहुंचे। उसके बाद पुलिस में लिखित शिकायत की है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत अज्ञात महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।