CG News: बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप तीन बार पलटी... 13 बाराती घायल... 4 की हालत गंभीर….

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सिरवाबांधा के पास बारातियों के भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन खेत में पलट गई. वाहन में कुल 14 बाराती सवार थे. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

CG News: बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप तीन बार पलटी... 13 बाराती घायल... 4 की हालत गंभीर….
CG News: बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप तीन बार पलटी... 13 बाराती घायल... 4 की हालत गंभीर….

Road Accident News, pickup overturned, 13 people injured

Bemetara, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सिरवाबांधा के पास बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन खेत में पलट गई. वाहन में कुल 14 बाराती सवार थे. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया. घायलों में बच्चे भी शामिल है. बारात पिकरी से पदुमसरा जाने निकली थी. वाहन चालक पिकअप को तेज रफ्तार से चला रहा था. वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि खेत में तीन बार पलटी खाने के बाद रुकी. 

ग्राम पिकरी में वर्मा परिवार के घर शादी हो रही है. हादसे में ग्राम पिकरी निवासी भीखम वर्मा (40), लीला साहू (13), साल, योगेन्द्र (8), भारत साहू (13), तिलेन्द्र साहू (12), अजय साहू (13), रवि वर्मा (20), दीनू वर्मा (22), आशीष निर्मलकर, रोहित, केशव, वाहन चालक आकाश बंजारे, बिज्जु वर्मा घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया. सिरवाबांधा के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई. ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 संजीवनी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया.