CG 5 मौतें : एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले…पति-पत्नी सहित तीन बेटियों की हुई मौत…शादी समारोह से वापस लौट रहा था परिवार…देखे दर्दनाक हादसे का PHOTO और VIDEO…..
Five people of the same family died after a fire broke out in the car of Khairagarh Jain family




Five people of the same family died after a fire broke out in the car of Khairagarh Jain family: राजनांदगांव(खैरागढ़): बीती रात राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मृत्यु हो गई। एक राहगीर अनुसार व प्राथमिक रूप से प्रतीत होता है की पुलिया में टकराकर पलटने से ऑल्टो गाड़ी में रात 12-1 बजे के बीच आग लग गई।( Five people of the same family died after a fire broke out in the car of Khairagarh Jain family)
जिसमे खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी अटेंड के बाद लौट रहे थे। मृतकों में पति पत्नी और तीन 20-25 वर्षीय बेटियां थी। थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है।(Five people of the same family died after a fire broke out in the car of Khairagarh Jain family)
देखे विडियो