CG CRIME NEWS : तंत्र- विद्या के नाम पर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,दो सालो से युवती का कर रहा था शारीरिक शोषण....
दो सालो से युवती का कर रहा था शारीरिक शोषण....




बिलासपुर : खुद को चमत्कारी बैगा बताकर एक आरोपी 2 साल तक युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी ने युवती की बीमारी बहन को ठीक करने का दावा कर झांसे में लिया था।
जिसके बाद उसने युवती को धमकी भी दी कि वो उसके परिवार को खत्म कर देगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सीपत थाना इलाके का है जहां 2021 में 25 साल की पीड़िता की बड़ी बहन की तबीयत काफी बिगड़ गई थी।
जिसके बाद परिजन को किसी से बैगा नंदकुमार सिंह के बारे में जानकारी लगी। परिजन ने उसे बुलाया इसके बाद से बैगा का उनके घर आना-जाना रहता था।
50 साल का बैगा नंदकुमार रोहिदास सीपत थाने के पोड़ी का रहने वाला है और खेती-किसानी करता है। आरोपी अपने आप को चमत्कारी बैगा बताता है और बीमार लोगों को झाड़-फूंक से ठीक करने का दावा करता है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।
युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि साल 2021 में झाड़-फूंक के दौरान ही नंदकुमार की नीयत उनकी छोटी बेटी को देखकर बिगड़ गई थी।
तब उसने मौका पाकर 25 साल की युवती को धमकाया और बोला कि अपनी साधना से वह उसके परिवार को खत्म कर देगा। इस दौरान उसने युवती से दुष्कर्म किया। फिर डरा-धमकाकर दो साल तक लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
बैगा की हरकतों से तंग आकर परिवार वालों को दी जानकारी टीआई नरेश चौहान ने बताया कि काफी समय तक युवती बैगा से डरी-सहमी रही और सब कुछ सहती रही।
उसे डर था कि वह कुछ भी बताएगी तो बैगा उसके परिवार वालों को खत्म कर देगा। लेकिन, जब बैगा की हरकतों से वह तंग आ गई, तब किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपने परिवार वालों को उसकी करतूतों की जानकारी दी।
मामला सामने आने पर परिजन युवती को लेकर सीपत थाना पहुंचे। युवती का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी बैगा नन्द कुमार रोहिदास के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।