CG- 5 युवकों की दर्दनाक मौत: दो अलग-अलग भीषण हादसे... होली मनाने निकले थे... बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी जोररदार टक्कर... वहीं आपस में टकराई तेज रफ्तार दो बाइक... 2 की हालत गंभीर.....

Chhattisgarh Road Accidents, 5 youths died, 2 in critical condition, Sakti,Kawardha

CG- 5 युवकों की दर्दनाक मौत: दो अलग-अलग भीषण हादसे... होली मनाने निकले थे... बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी जोररदार टक्कर... वहीं आपस में टकराई तेज रफ्तार दो बाइक... 2 की हालत गंभीर.....
CG- 5 युवकों की दर्दनाक मौत: दो अलग-अलग भीषण हादसे... होली मनाने निकले थे... बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी जोररदार टक्कर... वहीं आपस में टकराई तेज रफ्तार दो बाइक... 2 की हालत गंभीर.....

Chhattisgarh Road Accidents, 5 youths died, 2 in critical condition

Sakti/Kawardha: दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों की खबर है. 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भारती कराया गया है. एक हादसा कवर्धा में और दूसरा हादसा सक्ती जिले में हुआ. युवक बाइक से होली मनाने के लिए घर से निकले हुए थे. कबीरधाम में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सक्ती में होली के दिन भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

कवर्धा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी विनोद पटेल व महेंद्र पटेल दोनों दोस्त होली खेलकर एक साथ अपनी बाइक से लोहारा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में दोनों युवक गाड़ी से नीचे जा गिरे. गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और उनके परिजनों को सूचना दी. लोहारा थाना पुलिस ने फरार ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

सक्ती में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत 

सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. आमनदुला निवासी रामकुमार केंवट(32), उजितराम बरेठ(30) और दुर्गेश साहू(28) गांव से होली मनाने के लिए निकले थे. वो अभी आमनदुला- सकर्रा मुख्य मार्ग से जा रहे थे. तीनों काफी तेज रफ्तार में बाइक से जा रहे थे. उसी वक्त सामने से दूसरी बाइक आ गई औऱ् दोनों में टक्कर हो गई. रामकुमार, उजितराम और दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई. सामने वाली मोटर साइकिल में बैठे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर उनकी हालत को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रेफर किया गया है.