CG- ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: मुख्य संचालक सहित 10 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार... फायर प्ले ऐप और रिशु बुक के जरिए चल रहा था कारोबार... देशभर में 150 ब्रांच संचालित....
Big action against online cricket betting, 10 accused arrested from Rajasthan, Fire Play App and Rishu Book App, 150 branches operated across country




Big action against online cricket betting, 10 accused arrested from Rajasthan, Fire Play App and Rishu Book App, 150 branches operated across country
बलौदाबाजार। सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का भांडाफोड़ किया गया। आनलाईन क्रिकेट सट्टा एप फेयर प्ले एवं रिशु बुक के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य संचालक सहित सभी आरोपियों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन सट्टा फेयर प्ले एप ब्रांच 96 को ध्वस्त किया गया। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा एप का देशभर में लगभग 150 ब्रांच संचालित होने की जानकारी मिली है।
आरोपियों से 09 लेपटाप, 44 नग मोबाईल जप्त किया गया। जांच क्रम में आरोपियों से 17 से अधिक बैंक खातों की जानकारी, उपकरण व दस्तावेज भी जप्त किया गया। जप्त दस्तावेज एवं खातों की जांच में लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ। कुल 06 लाख 20 हजार रूपये खातों मे होल्ड कराया गया।पुलिस टीम द्वारा जिले मे अवैध रूप से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाने वाले फेयर प्ले एवं रिशु बुक के ब्रांच 96 जयपुर मे रेड कार्यवाही कर ब्रांच संचालित करने वाले 10 आरोपियों को लेपटॉप मोबाईल पैनल उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार कुकुरदी बाईपास के पास रेड कार्यवाही कर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलाते आरोपी विशाल बजाज पिता राजकुमार बजाज उम्र 30 वर्ष निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से जप्त मोबाईल फोन एवं ऑनलाईन गेम फेयर प्ले एवं रिशु बुक का बारीकी से जांच विश्लेषण करने के उपरांत पुलिस टीम को उक्त आनलाईन गेम साईट का लोकेशन जयपुर मे होना पता चला।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुये जयपुर रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा जयपुर मे लगातार पतासाजी करते हुये अथक प्रयास एवं मेहनत से आनलाईन गेम साईट फयर प्ले एवं रिशु बुक के ठिकाना सुनिश्चित कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां रंगे हाथ आनलाईन क्रिकेट सट्टा एवं अन्य गेम खेलाते मौके से 10 आरोपियों को साक्ष्य सहित पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से 09 नग लेपटाप 44 नग मोबाईल फोन, बैंक खाता एवं अन्य दस्तावेज जप्त किया गया।
आरोपियों के नाम
01. लव गंगवानी पिता स्व. प्रहलाद गंगवानी उम्र 26 साल निवासी पुराना हाईकोर्ट बिलासपुर
02. संतोष जेठवानी पिता चंद्रभान जेठवानी उम्र 36 साल निवासी ब्लाक नं. 12 चावला चौक जरीपटका नागपुर
03. मो0 अरमान पिता मो0 अहतेशाम उम्र 21 साल निवासी गली नं. 06 वार्ड नं. 37 सतना जिला सतना
04. प्रमोद कुमार लहरे पिता दूजेराम लहरे उम्र 23 साल निवासी तिल्दा नेवरा जिला रायपुर
05. करन पारवानी पिता अमर पारवानी उम्र 23 साल निवासी सडडू रायपुर
06. गोविंद लोहरा पिता स्व. दिलीप कुमार लोहरा उम्र 21 साल निवासी सिंधी कालोनी वार्ड 04 बेमेतरा थाना सिटी कोतवाली जिला बेमेतरा
07. रासू दरयानी पिता कैलाश दरयानी उम्र 33 साल निवासी गोटेगांव गुरू नानक वार्ड थाना गोटेगांव जिला नरसिंगपुर म0प्र0
08. तनिश नागरानी पिता नरेश कुमार नागरानी उम्र 22 साल निवासी गौरीघाट रोड जबलपुर म0प्र0
09. शत्रुधन राम पिता रामूराम उम्र 27 साल निवासी करनपुर थाना रूदपुर जिला मधुबनी बिहार
10. मुकेश राम पिता ओवेन्दर राम उम्र 26 साल साकिन करनपुर थाना रूदपुर जिला मधुबनी बिहार