CG कैबिनेट BREAKING: आकर्षि बनी डीएसपी,आवासहीनों को पट्‌टा,पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी,देखें सभी फैसले...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट की बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून पर मुहर लगा दी गई है. CG Cabinet BREAKING: Akarshi becomes DSP, lease to homeless, approval of Journalist Security Bill

CG कैबिनेट BREAKING: आकर्षि बनी डीएसपी,आवासहीनों को पट्‌टा,पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी,देखें सभी फैसले...
CG कैबिनेट BREAKING: आकर्षि बनी डीएसपी,आवासहीनों को पट्‌टा,पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी,देखें सभी फैसले...

CG Cabinet : Akarshi becomes DSP, lease to homeless, approval of Journalist Security Bill

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट की बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून पर मुहर लगा दी गई है. इसके अलावा कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का भी अनुमोदन किया है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षि कश्यप को डीएसपी के पद पर नियुक्ति का अनुमोदन किया गया है. सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून, पट्‌टा देने और प्रदेश के विधायकों के वेतन नियम में संशोधन के प्रस्तावों पर फैसला किया गया है।

*मंत्री परिषद की बैठक के फ़ैसले

*    छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।


*    छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता-1959 में (संशोधन) विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
*    छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।


*    छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
*    छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया।


*    छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।


*    छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ रूपये की विश्व बैंक परियोजना- चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया तथा ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए  वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है।


*    कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरमिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त कु. आकर्षी कश्यप, दुर्ग को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।


*    पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़,  नवा रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का नवीन पद अस्थाई रूप से एक वर्ष की अवधि के लिये निर्मित किये जाने का निर्णय लिया गया।
-----------