CG IAS ब्रेकिंग: ये होंगे उच्च शिक्षा आयुक्त, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, इन्हें संभाग आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार, देखें आदेश....
Chhattisgarh IAS News, State Government Issued Order




Chhattisgarh IAS News
रायपुर। महादेव कावरे, भा.प्र.से. (2008), आयुक्त रायपुर संभाग, रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त बिलासपुर संभाग, बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विभागीय आदेश द्वारा जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007) को आयुक्त बिलासपुर संभाग, बिलासपुर पदस्थ किया गया था। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए राज्य शासन एतद्द्वारा जनक प्रसाद पाठक को आयुक्त, उच्च शिक्षा के पद पर पदस्थ किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।