स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत थाना सहसपुर लोहारा में मानसिक स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन। क्षेत्रवासी एवं समाज को नशे से मुक्त करने जिला पुलिस का अभियान - नवा बिहान कार्यक्रम का शुभारंभ। मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता जरूरी - जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा।

स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत थाना सहसपुर लोहारा में मानसिक स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।    क्षेत्रवासी एवं समाज को नशे से मुक्त करने जिला पुलिस का अभियान - नवा बिहान कार्यक्रम का शुभारंभ।    मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता जरूरी - जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा।

हर समस्या का निदान उपलब्ध हमेशा रखे सकारात्मक नजरिया पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग।

 

शारीरिक स्वास्थ्य की भांति मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना और इस दिशा में सतर्क रहना अति आवश्यक है। एक सबसे चैलेंजिग बात यह है कि आज भी अच्छे खासे पढ़े - लिखे , शिक्षित वर्ग में मेंटल प्रॉब्लम्स के इलाज या लक्षण के लिए स्वीकारोक्ति नही है, उक्त बातें जिलाधीश (कलेक्टर) रमेश कुमार शर्मा ने आज थाना लोहारा जिला पुलिस कबीरधाम एंव स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आशंदी से अपने उदबोधन मे कहा स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम की सराहना भी की व कहा कि इस तरह का कर्यक्रम समय-समय पर करते रहना चाहिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं भी दी ।

               पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने अपने उदबोधन मे स्वयं का अनुभव व जानकारी लोगों से साझा करते हुए मार्गदर्शन दिया कि मानसिक समस्याएं होने पर इनका निदान भी मौजूद रहता है। कभी-कभी हम या हमारे आस-पास के लोग इस निदान को तलाश नही पाते हैं, ऐसे में हमें काउंसलर्स व मनोरोग चिकित्सक का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने पुलिस जवानों को तनाव प्रबंधन के बारे में जागरूक रहने की सलाह भी दी और कहा कि तनाव सबको होता है आपका नजरिया तय करता है कि आप कितने समय में उस तनाव से उबरते हैं ।  

                नवा बिहान कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ - पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला कबीरधाम को नशा मुक्त कबीरधाम - हर शहर हर ग्राम की थीम पर नशा मुक्ती अभियान खासकर नवयुवको को जो कम उम्र मे नशे के आदि होकर अपराध की ओर अग्रसर होते है उन्हे नशे से मुक्त कराने की दिशा मे पहल करते हुए नवा बिहान कार्यक्रम का शुभारंभ आज कलेक्टर कबीरधाम के साथ संयुक्त रूप से किया गया नवा बिहान कार्यक्रम के अंतर्गत पुरे जिले मे विभिन्न संस्थाओ का सहयोग लेकर जंहा नशे का आदि नवयुवको को काउंसलिंग एंव अन्य माध्यमो से नशा मुक्ति का प्रयास किया जायेगा साथ मे नशे का व्यापार करने वालो पर लगातार प्रभावी कार्य की जावेगी । आज कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर थाना क्षेत्र के चार नवयुवको को काउंसलिंग उपरांत नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया एंव नवयुवको द्वारा नशे से दुर रहने वचन बध्द होने पर उनका अतिथियो द्वारा सम्मान किया गया ।

               आज के कार्यक्रम मे पुलिस जवानों के लिए मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एस पी मोहित गर्ग, डीएसपी मोनिका सिंह परिहार, थाना प्रभारी लोहारा , थाना प्रभारी सिंघनपुरी , बीएमओ डॉ संजय खरसन, मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के जिला नोडल डॉ विनोद कुमार चन्द्रवंशी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से तूलिका शर्मा, अनिल हियाल, अराधना बंजारे, सुनील शर्मा बड़ी संख्या में नगर पंचायत लोहारा के जनप्रतिनिधि गण व पुलिस जवान उपस्थित थे।