सांसद खेल महोत्सव का 18 व 19 मार्च तक होगा बिजयनगर में आयोजन : सांसद भागीरथ चौधरी




सांसद खेल महोत्सव का 18 व 19 मार्च तक होगा बिजयनगर में आयोजन : सांसद भागीरथ चौधरी
अजमेर। खेल महोत्सव में अजमेर संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के खिलाडी प्रतिभागी के रूप ले सकेंगे भाग अजमेर संसदीय क्षेत्र के युवाओ एंव खेल प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने एंव देष के यषस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी की सोच को क्रियान्वित करने हेतु सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन अजमेर के विजयनगर कस्बे में 18-19 मार्च को खेल मैदान इन्द्रा मंच में किया जा रहा है।
सांसद चौधरी ने कहा कि वर्तमान में खेल हमारे जीवन मे अति आवश्यक है। प्रधानमंत्री मोदी जी की भावना है हमारे देश की छिपी हुई खेल प्रतिभाएं इस प्रकार के आयोजन में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों मेे भागीदार बन कर देष का गौरव बढा सकें इस खेल महोत्सव मे अजमेर लोकसभा क्षेत्र की 08 विधान सभा क्षेत्र के खिलाडी भाग ले सकेगे । इस महोत्सव वॉलीबॉल, कबड्डी और मैराथन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पुरुष वर्ग में दो टीमें व महिला वर्ग से भी एक टीम भाग ले सकेंगी ।
ज्यादा टीम आने पर ड्रा के द्वारा दो व एक टीम को लिया जाएगा और मेराथन के लिये प्रतिभागी 15 वर्ष से अधिक आयु का होना अनिवार्य है एंव खिलाड़ीयों की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। सभी प्रतिभागीयों को अपना मूल आधार कार्ड साथ में आवष्यक होगा।
सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम का संयोजक भाजपा देहात जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड को बनाया गया है खेल प्रतियोगिता के संबध में विस्तृत जानकारी इनके मो.न. 9214310912 एंव सहयोगी अमित बडोला मो.न. 7678045341 एंव नौरत साहु 7737303584 के द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
इस 02 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7100 रू द्वितीय को 5100 रू व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपए पुरस्कार राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांसद महोदय द्वारा सांसद खेल महोत्सव के सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
इस सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है। जहॉ खिलाडियों के रहने एंव भोजन की व्यवस्था निःषुल्क रहेगी ।