सीकर राजस्थान में बाबा उमाकान्त जी द्वारा आने वाले कुदरती प्रकोप से बचने का रास्ता नामदान की अमृत वर्षा




गुरु कब नाराज होते हैं ? जब उनके आदेश का पालन कोई नहीं करता
सीकर (राजस्थान)। अभी खबर आ रही है राजस्थान के सीकर से, जहाँ उज्जैन से आये हुए बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी युगपुरुष वक़्त के सन्त सतगुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 1 अक्टूबर 2022 को प्रातः दिए व अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि
गुरु राजी तो करता राजी, कालकर्म की चले न बाजी।
गुरु को खुश रखो।
हरि रूठे तो ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर।
कहा गया गुरु को खुश रखो, रुठाओ मत। वो कब नाराज होते हैं? जब उनके आदेश का पालन कोई नहीं करता है। कर्मों की सजा आ गई, लोग भोग रहे हैं। यह सजा कैसे दूर होगी? जब कुछ बोलोगे, मेहनत करोगे। परिवार वालों हित मित्र दोस्तों को कोई परेशानी रहेगी तो आप भी परेशान हो जाओगे। सब लोग जयगुरुदेव नाम ध्वनि अपने-अपने घरों में बुलवाना शुरू कर दो। जो बराबर बोलते हैं उनको तकलीफों में आराम, रुपया पैसा जो घर में टिकता नहीं था अब दिखाई पड़ने लगा है। आजमाइश करके देखो। ऐसे बोलना रहेगा -
जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव