अमेरिका, दुबई, सिंगापुर समेत भारत के कोने-कोने  से आये भक्तों ने बनाया गुरु पूर्णिमा पर्व पर जयपुर को वास्तविक गुलाबी नगरी...

अमेरिका, दुबई, सिंगापुर समेत भारत के कोने-कोने  से आये भक्तों ने बनाया गुरु पूर्णिमा पर्व पर जयपुर को वास्तविक गुलाबी नगरी...
अमेरिका, दुबई, सिंगापुर समेत भारत के कोने-कोने  से आये भक्तों ने बनाया गुरु पूर्णिमा पर्व पर जयपुर को वास्तविक गुलाबी नगरी...

अमेरिका, दुबई, सिंगापुर समेत भारत के कोने-कोने  से आये भक्तों ने बनाया गुरु पूर्णिमा पर्व पर जयपुर को वास्तविक गुलाबी नगरी

राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षाविदों, राजनेताओं, चिकित्सकों ने तहेदिल से सराहा जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी के शाकाहारी नशामुक्ति के सन्देश व अभियान को

जयपुर (राजस्थान)। परम सन्त बाबा जयगुरुदेव  के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत बाबा उमाकांत जी महाराज के सानिध्य में जयपुर में चल रहे तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में अमेरिका दुबई सिंगापुर समेत कई देशों के साथ-साथ भारत के तमिलनाडु उड़ीसा बिहार मध्य प्रदेश दिल्ली गुजरात उत्तराखंड आदि राज्यों से भारी संख्या में गुलाबी वस्त्रों में आए भक्तों ने जयपुर को वास्तविक गुलाबी नगरी बना दिया है।

कार्यक्रम के दुसरे दिन दिए संदेश में बाबा  ने बताया कि नामदान देते समय सतगुरु जीव की डोर काल से लेकर अपने हाथ में ले लेते हैं और उसे अपने असला घर वतन पहुंचा कर ही दम लेते हैं चाहे चार जनम ही क्यों न लग जाएँ। कार्यक्रम में आयोजित सम्मान समारोह में आये राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षाविदों, राजनेताओं चिकित्सकों ने बाबाजी के शाकाहारी सदाचारिता व नशामुक्ति के अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष  अर्चना ने कहा कि आज मानव को अध्यात्म से जुड़ने की जरुरत है। वैतरणी पार करने का तरिका बताने वाले केवल एक समरथ गुरु की जरुरत होती है, यही जीवन की पूंजी है। यहां कार्यक्रम में आने वालों की ऊर्जा और आभा ही अलग है। शिक्षाविद डॉ संगीता रोतेला जी ने बताया कि आज बाबा उमाकान्त  से नामदान प्राप्त कर मेरी तो जीवन दिशा ही बदल गयी।

बाहरी पूजा-पाठ से आगे अब अंदर की साधना की विधि जो बाबाजी ने बताई है उस पर आगे बढूँगी। मुझे विश्वास है कि ये जयगुरुदेव नाम मेरे जीवन में चमत्कार सिद्ध होगा। जयपुर एसएमएस के यूरोलोजिस्ट डॉ सुमेंद्र बंसल ने बताया कि मैं अपने चिकित्सकीय अनुभव से बताता हूँ कि बीमारियों की जड़ शराब और मांसाहार है। इनका त्याग करें। राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि भारत को दुनिया में अलग खड़ा करने का रास्ता बाबाजी ही बताते हैं।

स्मार्ट बनना है तो जयगुरुदेव जी के रास्ते को पकड़ लो, मन खुश, चेहरे पर तेज अपने आप आ जायेगा। गुरुजी बिना भेदभाव के सही रास्ता दिखाते हैं। पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल जी ने बताया कि शाकाहार श्रेष्ठ आहार है। दुःख को सुख में बदलने की क्षमता सन्त में होती है और सन्त के बताये अनुसार रहने पर तो दुःख आता ही नहीं हैं। देश-विदेश में लाखों अनुयायी वाले ये बाबा उमाकान्त जी भी ऐसे ही सन्त हैं।

पुरस्कृत शिक्षक फोरम के डॉ रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि सभी जगह बाबाजी के शाकाहारी बनने, गौ माता को राष्ट्रीय पशु बनाने के स्लोगन देखता आ रहा हूँ। इनके पीछे बहुत सी गंभीर बातें छुपी हैं। मैंने आजमाइश कर रही हैं, जयगुरुदेव नाम से बहुत से कष्ट अपने आप मिट जाते हैं। बाबाजी के अनुयायी तो उनकी बातों का 100% पालन करते ही हैं बाकियों को भी करना चाहिए। हम आपका सन्देश विद्यार्थियों और अभिभावकों तक पहुंचाएंगे। ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि यही मंच देश को आगे बढ़ा सकता है।

बाबा के प्रवचन एक दिन भी सुन लिए और अपनी 2 बुराई भी छोड़ दी  तो आना सार्थक है। बाबाजी के आशीर्वचन प्रेरणादायक और समाज के लिए मिसाल है। इनके दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। आशुतोष जी ने कहा कि बाबा उमाकान्त जी ने भारत के साथ-साथ कई देशों में भी शाकाहार नशामुक्ति की अलख जगाई है। कुछ समय पूर्व दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबाजी के कार्यक्रम में 32 देशों से आये प्रेमियों ने यही बताया। इनके इस कार्यक्रम में दक्षिण भारत से और ऐसे मंदिरों के मठाधीश भी आये हैं जिनके मंदिर में बलि चढ़ती थी और बाबाजी का सतसंग जिन्होंने सुनकर बलि प्रथा बंद कर दी।

जरुरतमंदों हेतु सोमनाथ, केदारनाथ, अयोध्या राम मंदिर आदि कई तीर्थ स्थानों पर बाबा की तरफ से उनके भक्त नि:शुल्क भंडारे कोरोना काल से ही चलाते आ रहे हैं। ये बाबाजी लोक-परलोक दोनों बनाने का तरीका बताते हैं। सबको सपरिवार विशेषकर बच्चों को साथ जरुर लाना चाहिए ताकि उनमे संस्कार अच्छे पड़ें। बार एसोसिएशन हाई कोर्ट जयपुर के पूर्व महा सचिव प्रहलाद शर्मा ने बताया कि बाबा की विचारधारा को पूरे देश में फैलाने की जरुरत है। दुनियावी विद्या गुरु करने के बाद अब इन आध्यात्मिक गुरु को करने की जरुरत है।