ट्रैनों के ठहराव, विस्तार एवं नवीन गाडियों के संचालन की शीघ्र जारी होगी स्वीकृति :- सांसद भागीरथ चौधरी




ट्रैनों के ठहराव, विस्तार एवं नवीन गाडियों के संचालन की शीघ्र जारी होगी स्वीकृति :- सांसद भागीरथ चौधरी।
सांसद चौधरी ने केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अष्विनी जी वैष्णव से की मुलाकात एवं रेलवे संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा।
आगामी माह में शुरू होने वाली वन्दे भारत ट्रेन को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित करने की रखी मांग, दिया पत्र।
पुष्कर-मेड़ता रेल लाईन प्रोजेक्ट को शीघ्र स्वीकृत कर क्रियान्वीत कराने हेतु किया निवेदन।
अजमेर (राजस्थान)। किषनगढ़, विजयनगर एवं बान्दनवाडा रेलवे स्टेषन पर भी हो अन्य ट्रैनों का ठहराव, ताकि आमजन को मिलें समुचित रेल सेवा का लाभ किषनगढ़ रेल्वे स्टेषन पर शीघ्र लगेगी दो लिफ्ट एवं एक्सीलेटर। शुन्य काल में फिर उठाया मुद्दा।
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षैत्र के प्रमुख रेलवे स्टेषनों यथा अजमेर, किषनगढ, विजयनगर, बान्दनवाडा आदि जगहों पर आमजन कों अधिकाधिक रेल यातायात सुविधायों का समुचित लाभ मिले इस उदेष््य को दृष्टिगत रखते हुये आज संसद में केन्द्रीय रेलमंत्री अष्विनी जी वैष्णव से व्यक्तिगत मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की और संसदीय क्षेत्र के प्रमुख रेल्वे मुद्दो पर रेल मंत्री को पत्र प्रस्तुत कर ध्यान आकर्षित किया। सांसद चौधरी ने आगामी माह में शुरू होने वाली ”वन्देभारत“ ट्रेन को जयपुर के स्थान पर इसका विस्तार कर अजमेर से संचालित करने की मांग करते हुए भी पत्र दिया।
पुष्कर-मेड़ता रेल लाईन प्रोजेक्ट का भी शीघ्र सर्वे कराकर इसे मूर्त रूप देकर क्रियान्वीत कराने की बात कही। आज शुन्य काल में किषनगढ़ रेल्वे स्टेषन पर गत दो वर्षाे से लम्बित स्वीकृत दोनों लिफ्टों को अविलम्ब लगाने एवं प्रस्तावित एक्सीलेटर को भी प्लेटफार्म नं 01 एवं 02 पर शीघ्र स्थापित कराने हेतु भेजे गये प्रस्तावों को रेल्वे बोर्ड से स्वीकृत कराने हेतु निवेदन किया। इसी प्रकार सांसद चौधरी ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त रेल यात्रायात सुविधाओं के साथ-साथ नई टेªनों के संचालन के साथ-साथ संचालित टेªनों के विस्तार की महती आवश्यकता हेतु रेल मंत्रालय से रेलवे बोर्ड को निम्नाकिंत बिन्दुओं पर सक्षम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु चालू बजट 2022-23 की विभागीय कार्य योजनाओं में सम्मलित कराकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी कराने हेतु भी निवेदन किया।
01. जयपुर-गौमतीनगर (लखनऊ) एक्सप्रेस टेªन संख्या 19715-19716 का रेल संचालन सप्ताह में 03 दिन किया जा रहा हैं। इसका विस्तार अजमेर तक करावें।
02. अजमेर-बान्द्रा वाया चितौडगढ टेªन संख्या 12995-12996 का संचालन सप्ताह में 03 दिन किया जा रहा हैं। इसका विस्तार जयपुर तक करावें।
03. अजमेर से संचालित गाडी संख्या 16209, सप्ताह में 02 दिन मैसूर तक एवं गाडी संख्या 16531 सप्ताह में एक दिन यषवंतपुर तक चलती हैं। जिसमें यात्री भार अधिक होने के कारण रिर्जवेषनं सहज उपलब्ध नहीं हो पाता हैं। उक्त रुट पर उक्त गाडियों का नियमित संचालन की महती आवष्यकता हैं। अतः उक्त गाडियों में से किसी एक का संचालन प्रतिदिन स्वीकृत कराकर मुझे अनुग्रहित करावें।
04. अजमेर-रामेष्वरम हमसफर एक्सप्रेस टेªन संख्या 20973-20974 साप्ताहिक का रेल संचालन का विस्तार जयपुर या हिसार तक करावें। सांसद चौधरी ने किषनगढ रेलवे स्टेषन पर ट्रेनों के ठहराव के विषय पर अजमेर-आगरा फोर्ट इन्टरसिटी प्रतिदिन, अजमेर-किशनगंज, गरीब नवाज एक्सप्रेस, मोतीहारी एक्सप्रेस, चंडीगढ-बान्द्रा सप्ताह में 03 दिन, आश्रम एक्सप्रेस (नई दिल्ली-अहमदाबाद), एवं बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस के ठहराव एवं विजयनगर रेलवे स्टेषन पर खजुराहों-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन, अजमेर-रामेश्वरम एक्सप्रेस साप्ताहिक, अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक, उदयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस साप्ताहिक एवं जयपुर-असरवा एक्सप्रेस प्रतिदिन के ठहराव एवं बान्दनवाड़ा रेलवे स्टेषन पर जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस प्रतिदिन, एवं चेतक एक्सप्रेस के ठहराव हेतु पुनः मांग रखते हुए पत्र दिया। रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे स्टेशन नसीराबाद के बकाया सर्विस चार्जेज राशि 14,14,31,838 रुपये आज तक रेल विभाग द्वारा नहीं दिये जाने के बारे में अवगत कराते हुए छावनी परिषद नसीराबाद के बकाया सर्विस चार्जज के भुगतान दिलाने के विषय पर चर्चा की ताकि छावनी परिषद नसीराबाद मंे विकास कार्य को गति मिल सकें। एवं गत कुछ माह पूर्व अजमेर के रेल्वे के जी.एल.ओ. ग्राउण्ड पर स्थानीय छावनी क्षेत्र के पलटन बाजार एवं कुन्दन नगर आदि वाषिंदों के द्वारा सुबह घुमने पर लगाये गये अनावष्यक शुल्क को तत्काल समाप्त कराने हेतु रेल्वे अधिकारीयों को निर्देषित किया। केन्द्रिय रेल मंत्री जी ने सभी मुद्दों पर रेल्वे बोर्ड से शीघ्र ही स्वीकृति जारी कराकर अजमेर संसदीय क्षेत्र के वाषिंदों को समुचित रेल सेवा का समग्र लाभ दिलाने हेतु सांसद चौधरी को आष्वस्त किया।