भाजपा ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान




भीलवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के मुख्य आतिथ्य में भारतीय जनता पार्टी गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंह सिंगीवाल के द्वारा कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों एवं सफाई कर्मियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया और उनकी हौसला अफजाई की। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में आमजन की सेवार्थ लगे सभी कोरोना योद्धाओं पर हमें गर्व है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी निःशुल्क सेवाये समाज व देश के प्रति दे रहे हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम सोमानी, पंकज प्रजापत, गोवर्धन सिंह कटार, पार्षद अशोक खंडेलवाल, पार्षद प्रकाश भील, पार्षद प्रत्याशी संगीता गुर्जर सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण कर उनकी हौसला अफजाई की।