राजस्थान वक्फ बोर्ड के मेंबर बने शेख

राजस्थान वक्फ बोर्ड के मेंबर बने शेख

जयपुर। वक्फ बोर्ड  के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें पुरे राजस्थान के वक्फ संपत्ति के 176 मेंबरो के वोट थे जिसमें 169 वोट पड़े जिसमें भीलवाड़ा के सिरत सराय चेयरमैन शब्बीर अहमद शेख को 64 वोट प्रथम स्थान प्राप्त करके राजस्थान वक्फ बोर्ड के मेंबर का चुनाव जीते पूरे राजस्थान से 6 मेंबरों ने वक़्फ बोर्ड का चुनाव लड़ा था  इस मौके पर निर्वाचन विभाग ने राजस्थान वक्फ बोर्ड के  मेंबर को शपथ दिलाई इस मौके पर शब्बीर अहमद शेख के राजस्थान वक्फ बोर्ड के मेंबर बनने पर जयपुर में जोरदार स्वागत करके इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली, रफीक अंसारी, मोहम्मद याकुब खान, समाजसेवी हमीद रंगरेज, निसार सिलावट, अकिल शेख, मुंना शेख, युसुफ रंगरेज, अनीस  पठान, तनवीर अंसारी, आरिफ शेख, इरफान लुहार, उमर लोहार, हुसैन मेवाती, बंटी अंसारी, असलम शोकर, पप्पू शैख, आबीद शेख, उमर छिपा, अनवर अंसारी अंनु, आसिफ पठान, मनान लोहार, चांद अंसारी, मेहबूब पठान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।