महाराणा प्रताप के सेनापती की मजार पर तोडफ़ोड़ से सर्वसमाज में रोष व्याप्त




उदयपुर। खमनोर स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सेनापति हकिम खां सुरी कि मजार सामाजिक समरसता, भाईचारा व सभी धर्मावलंबियों के लिए एकता का प्रतीक है लेकिन समाज कंटको ने इस एकता को हानि पहुंचाने कि नाकामियाब कोशिश कि।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया कि सेनापति हकिम खां सुरी कि मजार पर तोडफोड करने कि घटना अशौभनीय और निंदनीय हैं। इससे अमनपसंद लोगों कि भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। इस तरह की घटना को आसामजिक तत्वों द्वारा के द्वारा अंजाम देने के पिछे सांमप्रदायिक सोहार्द को बिगाडने कि गिनोनी कोशिश की गई है। राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने महाराणा प्रताप के सेनापति कि मजार को तोड़फोड़ करने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्यवाही कि मांग को लेकर समाजसेवी एडवोकेट के. आर. सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष रक्तदाता अकिल हुसैन मंसूरी, अशरफ हुसैन मंसूरी कि उपस्थिति में पुलिस महानिरीक्षक को सोंपा ज्ञापन।