टैक्सटाइल स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा 51 राशन किट वितरण

टैक्सटाइल स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा 51 राशन किट वितरण
Social Work

भीलवाड़ा। पुर में भीलवाड़ा टैक्सटाइल स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन रीको द्वारा संघर्ष सेवा समिति पुर के तत्वाधान में 51 जरूरतमंद गरीब परिवारों को चारभुजा मंदिर पर राशन सामग्री एवं मास्क सैनिटाइजर सहित 51 किट प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी राजू सेठिया, सुनील सेठिया, रोहित जैन, अमित जैन, मनीष सिंघवी, जयदेव शर्मा और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रोशनलाल महात्मा
 संघर्ष सेवा समिति के महासचिव योगेश सोनी, उपाध्यक्ष राजेश करणावर्ट, सचिव महावीर व्यास, संयोजक पुखराज सेठिया आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक पुखराज सेठिया ने किया।