WhatsApp ने भारत सरकार पर मुकदमा दायर किया: सरकार के डिजिटल नियमों के खिलाफ कोर्ट पहुंचा WhatsApp... कहा, नए IT नियमों से खत्म होगी प्राइवेसी....

WhatsApp ने भारत सरकार पर मुकदमा दायर किया: सरकार के डिजिटल नियमों के खिलाफ कोर्ट पहुंचा WhatsApp... कहा, नए IT नियमों से खत्म होगी प्राइवेसी....

नई दिल्ली 26 मई 2021। WhatsApp नए डिजिटल नियमों के खिलाफ कोर्ट पहुंच गया है। व्हाट्सऐप ने यूजर की प्राइवेसी पर असर का हवाला दिया है। ऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट में आज से लागू होने वाले नियमों के खिलाफ याचिका डाली है। प्लेटफॉर्म का कहना है कि ये नियम उसे यूजरों के प्राइवेसी की सुरक्षा को तोड़ने पर बाध्य करेंगे। फेसबुक की मालिकाना हक वाली कंपनी ने मंगलवार को यह केस फाइल किया है। 


इन नियमों के तहत WhatsApp पर यह नई अनिवार्यता लागू होगी कि कि उसे पूछे जाने पर यह बताना होगा कि ऐप पर आया कोई मैसेज विशेष सबसे पहले कहां से आया था। व्हाट्सएप बनाम भारत सरकार का केस मंगलवार, 25 मई को फाइल किया गया। मैंसेंजर ऐप ने कहा कि नए नियमों से यूजर्स की प्राइवेसी प्रभावित होगी। 

 

दरअसल, केंद्र सरकार ने 25 फरवरी 2021 को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की तरफ से डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के लिए 3 महीने के भीतर कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के निर्देश दिए थे। इन सभी का कार्यक्षेत्र भारत में होना जरूरी है। सरकार द्वारा दिए गए आदेश के तहत कंपनियों को कंप्लायंस अधिकारी को नियुक्त करना होगा और उनका नाम और कॉन्टैक्ट एड्रेस भारत का होना अनिवार्य है।